हिमाचल प्रदेश में 6 दिनों तक मौसम साफ रहने के आसार हैं। धूप खिलने से प्रदेशवासियों को बढ़ती ठंड़ से राहत मिलती नजर आ रही है। वहीं मौसम विभाग शिमला के अनुसार हिमाचल में अगले कुछ दिनों तक मौसम शुष्क बना रहेगा। बीते 24 घंटों में तापमान सामान्य से ऊपर बना रहा और न्यूनतम तापमान में कोई खासा बदलाव देखने को नहीं मिला।
बता दें कि पिछले दिनों प्रदेशभर में हुई बारी बारिश और बर्पबारी के कारण राज्य के कई प्रमुख राजमार्ग बंद है। इसके साथ ही जनजीवन भी बुरी तरह से प्रभावित हुआ है। कुल 66 ट्रांसफार्मर खराब होने से प्रदेश के की हिस्सों में बिजली बुरी तरह से प्रभावित हुई है।
शिमला में न्यूनतम तापमान 2.5, पांवटा 7.0, सराहन 1.5 सुंदरनगर 1.8, मनाली 0.4, कांगड़ा 3.4, मंडी 2.5, बिलासपुर 4.1, चंबा 3.8, जुब्बड़हट्टी 4.0, कुफरी 1.5, कुकुमसेरी -10.6, नारकंडा -0.5, भरमौर 2.2, रिकांगपिओ 0.5, सेऊबाग 0.5, धौलाकुआं 7.6, बरठीं 1.9, भुंतर 1.2, कल्पा -2.0, धर्मशाला 5.2, ऊना 2.7, नाहन 8.3, पालमपुर 2.0, सोलन 2.3, समदो -8.2 और देहरागोपीपुर में 10.0 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।
ये भी पढ़ें- आगामी लोकसभा चुनावों से पहले लागू होगा CAA: AMIT SHAH