Assembly Campaigners List For Haryana: हरियाणा में विधानसभा चुनाव के लिए भाजपा, कांग्रेस समेत आम आदमी पार्टी और क्षेत्रीय पार्टीयों द्वार उम्मीदवारों की घोषणा कर दी गई है। चुनाव की तैयारियों में प्रत्याशियों की घोषणा के बाद अब अगला पड़ाव स्टार प्रचारकों के साथ पूरे दमखम के साथ चुनावी हुंकार भरने का है। ऐसे में भाजपा और आम आमदी पार्टी द्वारा अपने-अपने प्रचारकों की घोषणा भी की गई है।
भाजपा के स्टार प्रचारकों की लिस्ट
हरियाणा विधानसभा चुनाव के लिए भाजपा ने स्टार प्रचारकों की लिस्ट जारी कर है। इसमें पीएम नरेंद्र मोदी, गृहमंत्री अमित शाह, बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा और सीएम नायब सैनी समेत 40 नेताओं के नाम शामिल हैं। लिस्ट में आखरी नाम बबीता फोगाट का है, हालांकि बबीता फोगाट को इस बार भाजपा द्वारा टिकट नहीं दिया गया है।
भाजपा ने बबीता फोगाट की जगह इस बार चरखी-दादरी से सुनील सांगवान को मैदान में उतारा है। भाजपा के 40 स्टार प्रचारकों की लिस्ट में राजस्थान की पूर्व सीएम वसुंधरा राजे का भी नाम शामिल है। इसके साथ केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी, हरियाणा बीजेपी के अध्यक्ष मोहन लाल बडोली, केंद्रीय मंत्री और पूर्व सीएम मनोहर लाल खट्टर, केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान, केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान, यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ का भी स्टार प्रचारक बनाए गए हैं।
आम आदमी पार्टी के स्टार प्रचारकों की लिस्ट
आम आदमी पार्टी की स्टार प्रचारकों की लिस्ट में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और उनकी पत्नी सुनीता केजरीवाल सहित कुल 40 नाम शामिल है। हरियाणा विधानसभा चुनाव में प्रचार के लिए स्टार प्रचारकों की सूची में पंजाब के सीएम भगवंत मान का भी नाम है। वह भी पार्टी प्रत्याशियों के पक्ष में प्रदेश में जनसभाएं करेंगे।
इनके साथ ही मनीष सिसोदिया, सुनीता केजरीवाल, राघव चड्डा, आतिशि, सौरभ भारद्वाज, कैलास गहलोत, इमरान हुसैन, राखी बिडलान, अमन अरोड़ा आदि नाम लिस्ट में है।