सोनी पिक्चर्स एंटरटेनमेंट (Sony Pictures Entertainment) की फिल्म ‘स्पाइडर-मैन: नो वे होम’ (Spider-Man: No Way Home) 16 दिसंबर को भारत में रिलीज की गई थी। जिसने पहले ही दिन हंगामा मचा दिया। कोरोना महामारी (Covid 19) के बाद यह पहली ऐसी फिल्म है जिसने छप्परफाड़ कमाई की और एक नया रिकॉर्ड बना दिया। यह फिल्म वीकडेज में रिलीज हुई और कोई छुट्टी भी नहीं थी इसके बावजूद भारी संख्या में दर्शक इसे देखने पहुंचे। यही हाल फिल्म रिलीज के दूसरे दिन यानी शुक्रवार को भी रहा, दर्शक खुद पर खुद सिनेमाघरों तक खीचें चले आए। इस फिल्म को सबसे अच्छी प्रतिक्रिया मुंबई, दिल्ली और उत्तर प्रदेश के कुछ शहरों से मिली है।‘
इतना रहा फिल्म का कलेक्शन
गुरुवार को 'स्पाइडर मैन' का नेट बॉक्स ऑफिस 32.67 करोड़ रहा। हालांकि दूसरे दिन के कलेक्शन में 30 से 35 फीसदी की गिरावट आई। शुरुआती आंकड़ों के अनुसार फिल्म ने शुक्रवार को 22 से 23 करोड़ का कलेक्शन किया। इस तरह दो दिन में इसने करीब 55 करोड़ रुपये कमा लिए। बता दें कि ‘स्पाइडर-मैन’ को कुल चार भाषाओं अंग्रेजी, हिंदी, तमिल और तेलुगू में रिलीज किया गया है।
‘पुष्पा’ की रिलीज का 'स्पाइडर' पर असर
माना जा रहा है कि दूसरे दिन फिल्म के कलेक्शन में बड़ी गिरावट साउथ के क्षेत्रों में रिलीज हुई अल्लू अर्जुन की फिल्म ‘पुष्पा’ है। जिसे लेकर दर्शकों में पहले से ही जबरदस्त क्रेज बना हुआ है।