Sitaare Zameen Par: आमिर खान की अपकमिंग मूवी सितारे जमीन पर का धमाल देखने को मिल रहा है। बता दें की फिल्म की एडवांस बुकिंग शुरु हो चुकी है। और फिल्म ने रिलीज से पहले ही झंडे गाड़ दिए है। वहीं फिल्म को आमिर ने ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज करने से मना कर दिया है। आमिर फिल्म का जमकर प्रमोशन करने में लगे हुए हैं। फिल्म की अब एडवांस बुकिंग शुरू हो गई है। जिसे देखकर लग रहा है कि फिल्म का हाल-बेहाल होने वाला है।
दो दिन में ये कमाई काफी बढ़ सकती है
सैकनिल्क की रिपोर्ट के मुताबिक अभी तक फिल्म के टोटल 5556 टिकट बिके हैं। जिसमें 5432 हिंदी और 124 तमिल हैं। फिल्म ने एडवांस बुकिंग से अब तक 49.85 लाख की कमाई कर ली है। जिसमें ब्लॉक सीट्स भी शामिल हैं। अभी फिल्म को रिलीज होने में दो दिन बाकी हैं। दो दिन में ये कमाई काफी बढ़ सकती है। देखना होगा एडवांस बुकिंग से सितारे जमीन पर कितना कमा लेती है। हालाँकि ये आमिर के फिल्मों के होने वाली बुकिंग से काफी कम माना जा रहा है।
पहले दिन कलेक्शन कुछ खास नहीं होने वाला
रिपोर्ट्स की माने तो फिल्म का पहले दिन कलेक्शन कुछ खास नहीं होने वाला है। पिंकविला की रिपोर्ट के मुताबिक सितारे जमीन पर पहले दिन 10-11 करोड़ का कलेक्शन कर पाएगी। वहीं कोईमोई की रिपोर्ट के मुताबिक ये नंबर सिंगल डिजिट में ही होने वाला है। अगर आमिर की फिल्म इतना कलेक्शन करती है तो ये उनकी सबसे कम कमाई करने वाली फिल्मों में से एक होगी। उनकी फ्लॉप फिल्मों ने भी पहले दिन इससे ज्यादा कमाई की है। बता दें आमिर खान ने सितारे जमीन पर को ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज करने से मना कर दिया है. वो अपनी फिल्म को डायरेक्ट यूट्यूब पर रिलीज करेंगे।