Shraddha Arya: टीवी शो 'कुंडली भाग्य' में प्रीति का किरदार निभाने वाली एक्ट्रेस श्रद्धा आर्या ने अपने फैंस को खुशखबरी दी है। दरअसल एक्ट्रेस जल्द ही मां बनने वाली हैं। शादी के तीन साल बाद श्रद्धा ने खुलासा किया है वह इस समय प्रेग्नेंट हैं। बता दें कि उन्होंने इसकी जानकारी इंस्टाग्राम पर यूनिक आइडिया के साथ अपनी प्रेग्नेंसी का अनाउंमसमेंट किया है। जिसको देखने के बाद फैन्स काफी खुश नजर आ रहे हैं।
श्रद्धा आर्या ने अनाउंस की प्रेग्नेंसी
श्रद्धा आर्या ने साल 2021 में नेवी ऑफिसर राहुल नगल संग शादी के सात फेरे लिए थे। श्रद्धा की शादी बड़े ही धूमधाम से हुई थी जिसमें टीवी के कई बड़े कलाकार शामिल हुए थे। अब उन्होंने पति राहुल के साथ एक वीडियो के जरिए प्रेग्नेंसी का अनाउसमेंट किया है। उन्होंने एक बीच साइड लोकेशन का वीडियो शेयर किया है जिसमें एक्ट्रेस अपने पति के साथ बीच पर भागते हुए रोमांटिक पोज दे रही हैं।
एक राउंड मिरर पर उनका रिफ्लेक्शन दिख रहा है जिसके पास ही प्रेग्नेंसी टेस्ट किट रखी है जिसपर प्रेग्रेंसी टेस्ट पॉजिटिव दिख रहा है। वीडियो में एक्ट्रेस का बेबी बंप भी देखा जा सकता है। लूट आउटफिट में श्रद्धा अपना बेबी फ्लॉन्ट कर रही हैं और उनके पति उन्हें प्यार से हग कर रहे हैं। वीडियो के साथ कैप्शन में लिखा- "हम एक छोटे से मिरैकल की उम्मीद कर रहे हैं।" उन्होंने हैशटैग के साथ प्रेग्नेंसी, फ्यूचर पैरेंट्स लिखा है।