Bigg Boss 19: सलमान खान के चर्चित रियलिटी शो 'बिग बॉस' के नए सीजन का दर्शक बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। 'बिग बॉस 19' के प्रतिभागियों को लेकर चर्चाएं चल रही हैं। इस बीच आज गुरुवार को ट्रेलर रिलीज हो गया है। सलमान खान बिग बॉस के घर में राजनीतिक तड़का नजर आ सकता है, क्योंकि ट्रेलर में कुछ ऐसी ही झलक देखने को मिल रही है।
ट्रेलर में संसद की तर्ज पर लोग बैठे नजर आ रहे सलमान खान
सामने आए ट्रेलर में संसद की तर्ज पर लोग बैठे नजर आ रहे हैं। सलमान खान नेता वाली पोशाक में दिख रहे हैं। वे कह रहे हैं, 'ऐसा पहली बार हुआ 18-19 वर्षों में। इस बार बिग बॉस में होगी घरवालों की सरकार'। सलमान खान ने आगे कहा कि इस बार भी बिग बॉस के घर में लोकतंत्र देखने को मिलेगा। ट्रेलर काफी दिलचस्प है। सलमान कहते नजर आ रहे हैं, 'ऐसा पहली बार हुआ है 18-19 सालों में, इस बार बिग बॉस के घर में ड्रामा क्रेजी नहीं डेमोक्रेसी होनेवाला है। अब हर छोटा-बड़ा फैसला घरवालों के हाथ में। घरवालों, जो मन हो वो करो यार.. और अंजाम एंड आवाम.. बिग बॉस में इस बार घरवालों की सरकार...नमस्कार।'
करीब 45 नामी हस्तियों को इस शो के लिए अप्रोच किया
खबर है कि 'बिग बॉस 19' के मेकर्स ने अब तक करीब 45 नामी हस्तियों को इस शो के लिए अप्रोच किया है। कंटेस्टेंट्स की लिस्ट में रैपर रफ्तार से लेकर कुछ सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर्स के नाम की भी चर्चा है। कहा जा रहा है कि इस शो में रति पांडे (मिले जब हम तुम), हुनर हाली, अपूर्वा मखीजा (उर्फ द रिबेल किड), मिस्टर फैसू, धनश्री वर्मा, श्रीराम चंद्रा, मीरा देवस्थले और भाविका शर्मा जैसे कई सारे नाम हैं जिनके एंट्री को लेकर चर्चा तेज है। वहीं इसके अलावा खबर ये भी है कि 'तारक मेहता' के कई कलाकारों से इस शो के लिए सम्पर्क कि.ा गया है। इन नामों में शैलेश लोढ़ा से लेकर गुरुचरण सिंह और जेनिफर मिस्त्री तक के नाम की चर्चा है। वहीं शुरुआत से इसे लेकर भी चर्चा रही है कि पहली बार इस शो में फेमस AI डॉल हबूबू (रोबोट डॉल) को भी देखा जा सकता है।