Saiyara: मोहित सुरी के डायरेक्शन में बनी सैयारा बॉक्स ऑफिस पर बवाल काट रही है। फिल्म को रिलीज हुए 17 दिन हो गए हैं मगर इसकी कमाई कम होने का नाम नहीं ले रही है। अहान पांडे और अनीत पड्डा ने अपनी एक्टिंग से लोगों को इतना इंप्रेस कर दिया है कि हर कोई फिल्म देख रहा है और इसे देखने के बाद इमोशनल जरूर हो रहा है। वीकेंड पर सैयारा की कमाई में जबरदस्त उछाल देखने को मिलता है। ये फिल्म अब 300 करोड़ के क्लब में शामिल हो चुकी है और इसी के साथ अहान और अनीत ने एक रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है।
सैयारा का बॉक्स ऑफिस पर डंका बज रहा है
सैयारा का बॉक्स ऑफिस पर डंका बज रहा है। फिल्म को सन ऑफ सरदार 2 और धड़क 2 से टक्कर मिल रही है मगर उसके बाद भी ये लोगों को इंप्रेस करना कम नहीं कर रही है। सैयारा का क्रेज लंबा चलने वाला है। अब भी दर्शकों की भीड़ सैयारा देखने सिनेमा हॉल तक पहुंच रही है। जिससे फिल्म कमाई के मामले में नया इतिहास रच दिया है। बता दें की अहान पांडे और अनीत पड्डा ने एक और रिकॉर्ड तोड़ दिया है। वो पहले ऐसे डेब्यूटेंट हैं जिनकी फिल्म 300 करोड़ के क्लब में शामिल हुई है। अनीत और अहान ने आलिया भट्ट, जाह्नवी कपूर, सारा अली खान सभी के रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं। अहान अपनी कजिन अनन्या पांडे से भी आगे निकल गए हैं।
इन फिल्मों का तोड़ा रिकॉर्ड
स्टूडेंट ऑफ द ईयर- 70.86 करोड़
धड़क- 110.11 करोड़
केदारनाथ- 88.79 करोड़
स्टूडेंट ऑफ द ईयर 2- 95.90 करोड़
सैयारा की कमाई बॉक्स ऑफिस पर रुकने का नाम नहीं ले रही है। फैंस इसके वर्ल्डवाइड 500 करोड़ के क्लब में शामिल होने की उम्मीद लगाए बैठे हैं। अब ये फिल्म कितना कमा पाती है वो जल्द ही पता चल जाएगा।