Saiyara Record: अहान पांडे और अनीत पड्डा की पहली फिल्म 'सैयारा' सुपरहिट हो गई है। इस फिल्म ने दर्शकों का दिल जीत लिया है और इसे देखने के लिए सिनेमाघरों में लोगों की भीड़ पहुंच रही है। फिल्म की कहानी लोगों को पसंद आ रही है और निर्देशक मोहित सूरी के साथ ही कलाकारों के अभिनय की भी काफी तारीफ हो रही है। फिल्म को रिलीज हुए अब सात दिन बीत गए हैं। फिल्म लगातार नए रिकॉर्ड बना रही है। सैकनिल्क के अनुसार 200 करोड़ से ज्यादा की दुनिया भर में कमाई करने के साथ ही फिल्म 200 करोड़ क्लब में भी शामिल हो गई है। इतना ही नहीं इस फिल्म ने 7 और रिकॉर्ड अपने नाम दर्ज किए है। इसके साथ ही फिल्म ने बॉक्स ऑफिस कमाई के मामले में कई फिल्मों को पीछे छोड़ दिया है। बात करें फिल्म की सिर्फ भारत में कमाई की तो ये आंकड़ा 170 करोड़ के पार पहुंच चुका है।
सोशल मीडिया पर फिल्म की चर्चा
इंस्टाग्राम स्क्रोल करते वक्त सैयारा के गानों पर कभी रील नजर आ जाती थी तो कभी यह लिखकर आ जाता था कि 18 जुलाई (सैयारा की प्रदर्शन तिथि) को क्या कर रहे हो, सैयारा देखने चलें? फिल्म बिजनेस एनालिस्ट तरण आदर्श कहते हैं कि पिछली सदी के सातवें-आठवें दशक में फिल्मों के पोस्टर लगते थे, रेडियो पर गाने आने लगते थे। फिल्म के प्रदर्शन से पहले अमिताभ बच्चन, राजेश खन्ना, जैसे सितारे तो इंटरव्यू भी नहीं देते थे। यशराज फिल्म्स उस दौर को जी चुका है। प्रमोशन के लिए केवल मोहित सामने आए और बिना किसी ड्रामेबाजी के फिल्म को लेकर बात की। कास्टिंग में ताजगी थी। पिछले कुछ साल से मसाला, कामेडी, एक्शन फिल्में बन रही हैं। सैयारा इस बीच ताजी हवा के झोंके की तरह आई है, इसलिए दर्शक आकर्षित हो रहे हैं।
18 जुलाई को सिनेमाघरों में रिलीज हुई
बता दें कि 'सैयारा' बीते शुक्रवार यानी 18 जुलाई को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी। रिलीज के हफ्ते भर बाद भी फिल्म का जादू कम होने का नाम नहीं ले रहा है। बॉक्स ऑफिस पर अपने धमाकेदार प्रदर्शन से सैयारा ने हर किसी को चौंका दिया है। अहान पांडे और अनीत पड्डा स्टारर फिल्म ने इंडस्ट्री ट्रैकर सैकनिल्क के अनुसार, ‘सैयारा’ ने 7वें दिन लगभग 18.75 करोड़ रुपये कमाए। वहीं फिल्म के आठवें दिन के शुरुआती आंकड़ों के मुताबिक, इसने 0.01 करोड़ रुपए की कमाई की। ताजा आंकड़े के मुताबिक सैयारा ने अब तक कुल 172.51 करोड़ रुपये का कारोबार किया है।