Rohit Sharma Retirement: रोहित शर्मा ने टेस्ट क्रिकेट से संन्यास ले लिया है। उन्होंने ये जानकारी अपने सोशल मीडिया हैंडल्स से दी। इसके साथ ही रोहित शर्मा ने ये स्वीकार भी किया है की उन्हें कई बार ऐसा लगता था की भारतीय टीम को एक युवा कप्तान की जरूरत है। और ये काम बीसीसीआई का है और बीसीसीआई टेस्ट के लिए नए कप्तान का चुनाव करेगी।
टी20 क्रिकेट से रोहित ने पहले ही ले लिया था संन्यास
बता दें की रोहित शर्मा ने पहले ही टी20 को अलविदा कह दिया था। और अब अचानक से टेस्ट क्रिकेट से संन्यास के फैसले ने सबको चौंका दिया है। रोहित ने इस विषय पर बात करते हुए एक इंटरव्यू में कहा था की उन्हें कभी-कभी लगता था कि टीम को एक युवा कप्तान की जरूरत है, जो लंबे समय तक नेतृत्व कर सके। रोहित ने कहा था की 'हाँ, मुझे लगा ऐसा। कभी-कभी होता है सबको यंग कप्तान चाहिए होता है, जो 10 साल, 15 साल कप्तानी करे। तो मुझे ऐसा लगा कि अब मुझे ना मिले। लेकिन मैं हमेशा आभारी हूँ कि मुझे मौका मिला।'
वह 10 साल तक कप्तानी नहीं कर सकते
रोहित ने यह भी बताया कि उन्हें पता है कि वह 10 साल तक कप्तानी नहीं कर सकते, लेकिन जो भी समय उन्हें मिला, उसमें उन्होंने अपना सर्वश्रेष्ठ देने की कोशिश की। उन्होंने कहा कि मुझे भी पता है मैं 10 साल कप्तानी नहीं कर सकता हूँ। लेकिन जो भी टाइम मुझे मिलेगा, मुझे उसका पूरा उपयोग करना है। कैसे भी करके मुझे अपना पूरा पोटेंशियल निकालना है।