पिछले काफी समय से चर्चा है कि डायरेक्टर लव रंजन एक्टर रणबीर कपूर के साथ अगली फिल्म बनाएंगे। बताया जा रहा है कि इस फिल्म के लिए रणबीर के ऑपोजिट श्रद्धा कपूर को साइन किया गया है। डायरेक्टर ने इस खबर को कन्फर्म कर दिया हैं।
लव रंजन की यह फिल्म 26 मार्च 2021 को रिलीज होगी। हालांकि अभी तक इस फिल्म का नाम फाइनल नहीं हुआ है। इसे लव रंजन और अंकुर गर्ग प्रड्यूस करेंगे। इससे पहले अजय देवगन भी फिल्म कास्ट में शामिल थे। हालांकि उन्होंने बाद में मतभेदों के चलते फिल्म को अलविदा कह दिया था। लव ने फिल्म की घोषणा दो साल पहले ही कर दी थी। लेकिन अजय के बाहर जाते ही कहा जा रहा था कि फिल्म को बंद कर दिया गया है।
वर्क फ्रंट की बात करें तो रणबीर अभी अपनी अगली फिल्म ब्रह्मास्त्र की शूटिंग में बिजी हैं जिसमें उनके साथ आलिया भट्ट और अमिताभ बच्चन दिखेंगे। दूसरी तरफ श्रद्धा की आने वाली फिल्म स्ट्रीट डांसर 3डी रिलीज के लिए तैयार है जिसमें उनके ऑपोजिट वरुण धवन दिखाई देंगे।