Raid 2 : अजय देवगन स्टाटर फिल्म रेड 2 ने बॉक्स ऑफिस पर झंडे गाड़ दिए है। फिल्म देखने के लिए दर्शकों की भीड़ उमड़ रही है। केवल भारत ही नहीं विदेशों में भी फिल्म बेहतर कमाई कर रही है। फिल्म को मिल रहे रिस्पांस से मेकर्स खुश है और उन्होंने फिल्म के तीसरे पार्ट की भी घोषणा कर दी है। इससे पहले अजय देवगन स्टाटर सिंघम 2 और दृश्यम ने भी बेहतर प्रदर्शन किया था।
रिलीज होते ही छा गयी फिल्म
रेड 2 गुरुवार को बड़े पर्दे पर आई। इसके साथ तमिल से फैमिली टूरिस्ट-रेट्रो, तेलुगु की हिट द थर्ड केस और हिंदी में द भूतनी भी रिलीज हुईं। पहले दिन तो रेड 2 पर रेट्रो भारी पड़ गई, लेकिन तीसरे दिन अजय देवगन ने सभी फिल्मों की छुट्टी कर दी और उनकी फिल्म सबसे आगे निकल गई। और फिल्म अब भी दर्शकों का प्यार पाने में सफल है। मिली जानकारी के अनुसार अब भी लोगों की भीड़ फिल्म को देखने के लिए सिनेमाघरों तक पहुंच रही है।
विदेशों में भी फिल्म का बेहतर प्रदर्शन
भारत में शानदार कारोबार करने के बाद विदेशों में भी रेड 2 ने ठीक-ठाक कारोबार किया है। सैकनिल्क की रिपोर्ट के मुताबिक, दो दिनों में रेड 2 ने वर्ल्डवाइड सिर्फ 40.5 करोड़ रुपये का बिजनेस किया है। ओवरसीज में कमाई मात्र 3.35 करोड़ रुपये ही रह पाई। भारत में ही ग्रॉस कलेक्शन 37.47 करोड़ रुपये हो गया था।