CET 2025: हरियाणा में आज सामान्य पात्रता परीक्षा (सीईटी) का पहला दिन है। परीक्षा में करीब 13 लाख 48 हजार 697 परीक्षार्थी बैठ रहे हैं। इन परीक्षार्थियों को परीक्षा केंद्र तक पहुंचाने के लिए जिलों में करीब 12 हजार बसों की व्यवस्था की गई थी। सीएम सैनी ने भी छात्रों को परीक्षा से पहले कहा कि आज प्रथम सत्र के पेपर का समापन हुआ है...कल भी पेपर है। मैं सभी छात्रों को शुभकामनाएं देता हूं...मैं सभी बच्चों के उज्जवल भविष्य की भी कामना करता हूं कि वो इस CET के माध्यम से आगे बढ़ेंगे..."
महिला परिवार सहित सड़क हादसे का शिकार
सीईटी की परीक्षा देने आ रही एक महिला परिवार सहित सड़क हादसे का शिकार हो गई। खरखौदा से सोनीपत के बीच ड्रेन नंबर आठ के पास हुए सड़क हादसे में खुद परीक्षार्थी अंजना, उसकी बेटी याश्विन व देवर सिद्धार्थ घायल हो गए, वहीं पति प्रदीप को भी हल्की चोट आई है। घायलों को खरखौदा के सरकारी अस्पताल से प्राथमिक उपचार देने के बाद पीजीआई, रोहतक रेफर कर दिया गया। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
पुलिस ने छात्रा को पहुंचाया एग्जाम सेंटर
सोनीपत की रहने वाली एक महिला परीक्षार्थी के लिए डॉयल 112 की टीम मददगार साबित हुई। किसी तरह परीक्षार्थी आंचल अपने परिजन रमेश के साथ करनाल पहुंची, जहां उन्होंने परीक्षा का समय नजदीक देख डॉयल 112 पर सहायता की मांग की। तत्काल ही पुलिस की टीम आंचल व उसके परिजन को लेकर कुरुक्षेत्र बस अड्डे पर पहुंची, जहां पहले से ही तैनात कुरुक्षेत्र की पुलिस टीम ने उसे तत्काल सेक्टर 13 स्थित अग्रसेन पब्लिक स्कूल में बने केंद्र तक पहुंचा दिया। महज दो मिनट पहले केंद्र पर पहुंची आंचल की न केवल परीक्षा छूटने की चिंता दूर हुई बल्कि चेहरे पर खुशी छा गई। पिता रमेश पुलिसकर्मियों का आभार जताते रहे।