PAK vs BAN 2nd Test Pitch Report: इन दिनों बांग्लादेश की टीम पाकिस्तान दौरे पर है। जहां दोनों टीमों के बीच दो मुकाबलों की टेस्ट सीरीज जारी है। सीरीज का पहला मुकाबला बांग्लादेश ने जीता था। वहीं अब सीरीज का अंतिम मैच 30 अगस्त से खेला जाएगा। मैच में दोनों टीमें भारतीय समयानुसार सुबह साढ़े 10 से रावलपिंडी क्रिकेट स्टेडियम में खेलने उतरेंगी। चलिए जानते हैं रावलपिंडी की पिच से गेंदबाज या फिर बल्लेबाज किसे मिलेगी सबसे ज्यादा मदद?
Rawalpindi Cricket Stadium Pitch Report
रावलपिंडी क्रिकेट स्टेडियम का पिच एक संतुलित पिच है ,जिससे इस पिच पर बल्लेबाजों और गेंदबाजों दोनों को सामान अवसर मिलते देखा गया है। इस पिच पर बल्लेबाजों को मैच के शुरुआत में गेंदबाजों से खतरा ज़्यदा रहता है। बल्लेबाजों को इस वेणु पर रन बनाने के लिए पिच पर समय बिताना पड़ता है।
दोनों टीमों का फुल स्क्वाड
बांग्लादेश टीम: शादमान इस्लाम, जाकिर हसन, नजमुल हुसैन शान्तो (कप्तान), मोमिनुल हक, मुश्फिकुर रहीम, शाकिब अल हसन, लिट्टन दास (विकेटकीपर), मेहदी हसन मिराज, हसन महमूद, शोरफुल इस्लाम, नाहिद राणा, महमुदुल हसन जॉय, खालिद अहमद, नईम हसन, तस्कीन अहमद, तैजुल इस्लाम
पाकिस्तान टीम: अब्दुल्ला शफीक, सईम अयूब, शान मसूद (कप्तान), बाबर आजम, सऊद शकील, मोहम्मद रिजवान (विकेटकीपर), आगा सलमान, शाहीन अफरीदी, नसीम शाह, खुर्रम शहजाद, मोहम्मद अली, मीर हमजा, कामरान गुलाम, अबरार अहमद, सरफराज अहमद, मोहम्मद हुरैरा, आमेर जमाल