Putin India Visit : रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन (Putin India Visit) गुरुवार से दो दिवसीय भारत दौरे पर हैं। पुतिन 4 दिसंबर को शाम करीब साढ़े छह बजे दिल्ली के पालम एयरपोर्ट पहुंचे। इसके बाद वे रात में होटल कंपनी आईटीसी होटल्स (ITC Hotels) के आईटीसी मौर्य दिल्ली (ITC Maurya Delhi) में ठहरें। बता दें कि दिल्ली का आईटीसी मौर्या (ITC Maurya) होटल सिर्फ एक लक्जरी होटल नहीं, बल्कि दुनिया भर के कई बड़े नेताओं और VVIPs का पसंदीदा ठिकाना रह चुका है। पुतिन जैसे हाई-प्रोफाइल गेस्ट के लिए होटल को पूरी तरह सिक्योर जोन बनाया जाता है। कोरिडोर से लेकर एंट्री पॉइंट तक हर जगह निगरानी रहती है, लेकिन इसके बावजूद होटल अपनी कंफर्ट और हॉस्पिटैलिटी बरकरार रखता है। आइए जानते हैं इस होटल का किराया कितना है और यहां किस तरह की सुविधाएं मिलती हैं।
दो बेडरूम वाले सुइट में एक रिसेप्शन एरिया
राजधानी नई दिल्ली में स्थित ITC मौर्य के 4,700 स्क्वायर फुट वाले ‘ग्रैंड प्रेसिडेंशियल सुइट’ में US प्रेसिडेंट डोनाल्ड ट्रंप और उनके पहले के राष्ट्रपति जो बाइडेन और बिल क्लिंटन जैसे दुनिया के बड़े नामी लोग ठहर चुके हैं। इस दो बेडरूम वाले सुइट में एक रिसेप्शन एरिया, लिविंग रूम, स्टडी, 12-सीटर प्राइवेट डाइनिंग रूम, मिनी-स्पा और एक जिम जैसी दूसरी सुविधाएं हैं।
एक रात का किराया 8 से 10 लाख
बता दें कि ITC मौर्य के 4,700 स्क्वायर फुट वाले ग्रैंड प्रेसिडेंशियल सुइट का एक रात का किराया 8 से 10 लाख रुपये है। ये रेट हाई सीजन का है। बात करें होटल के अन्य कमरों की, तो उनका किराया करीब 19,440 रुपये से शुरू है।
जानें क्या-क्या मिलती हैं सुविधाएं
इस होटल में स्पा, हेल्थ क्लब, पूल, रेस्टोरेंट, हाई स्पीड इंटरनेट एक्सेस, बुफे ब्रेकफास्ट, बेल स्टाफ/पोर्टर, ब्यूटी शॉप/सैलून, बटलर सर्विस और कॉफी शॉप की सुविधाएं हैं।
भारत का एक ऐतिहासिक समय
नई दिल्ली में मौजूद ITC मौर्य होटल मौर्य कला और आर्किटेक्चर को समर्पित है। यह होटल 1977 में खुला था और इसका नाम मौर्य वंश के नाम पर रखा गया, जो भारत का एक ऐतिहासिक समय था। इसका इतिहास इसके शानदार डिजाइन से पता चलता है। ये दुनिया के बड़े नेताओं की पसंदीदा जगह के तौर पर अपनी पहचान बना चुका है। यह होटल एक आर्ट म्यूजियम होटल के तौर पर जाना जाता है, जिसमें एमएफ हुसैन और कृष्ण खन्ना जैसे 20वीं सदी के मशहूर भारतीय कलाकारों के वर्क दिखाए जाते हैं।
ITC मौर्य के 100 से ज्यादा होटल
ITC मौर्य का ITC होटल्स एक हिस्सा है, जो एक इंडियन हॉस्पिटैलिटी कंपनी है जो होटल ऑपरेट और मैनेज करती है। इसके 100 से ज्यादा होटल हैं और यह इंडिया की तीसरी सबसे बड़ी होटल चेन है। इसके पास मैरियट इंटरनेशनल के द लग्जरी कलेक्शन के हिस्से के तौर पर अपने ज्यादातर होटल ऑपरेट करने का फ्रैंचाइज एग्रीमेंट है। ITC होटल्स 2025 में डीमर्जर होने से पहले तक ITC लिमिटेड की सब्सिडियरी थी।