Parliament Winter Session: लोकसभा में प्रश्नकाल की शुरुआत हुई। संसद के शीतकालीन सत्र में तीसरे दिन की कार्यवाही शुरू होने के बाद दिवंगत पूर्व सांसदों के सम्मान में मौन रखकर उन्हें श्रद्धांजलि दी गई। इसके बाद लोकसभा में प्रश्नकाल शुरू हुआ। आज जन वितरण केंद्रों (PDS) से जुड़े सवाल पूछे गए। खाद्य, उपभोक्ता मामले और सार्वजनिक वितरण मंत्री प्रल्हाद जोशी ने सांसदों के सवालों के जवाब दिए। उन्होंने जरूरत के मुताबिक देशभर में फूड कॉपरपोरेशन ऑफ इंडिया (FCI) की तरफ से गोदाम हायर किए जाने का आश्वासन दिया। उन्होंने कहा कि अन्नवितरण योजना के तहत हर महीने गरीब परिवार के लाभार्थियों को पांच किलो गेहूं और चावल दिए जा रहे हैं।
संसद के शीतकालीन सत्र में 15 कार्यदिवसों की बैठक
संसद के शीतकालीन सत्र में 15 कार्यदिवसों की बैठक होनी है। पहले दोनों दिन की कार्यवाही विपक्षी दलों के हंगामे की भेंट चढ़ गई। अब आज की कार्यवाही सुचारू रूप से चलने की संभावना है। कार्यवाही में व्यवधान न हो, ये सुनिश्चित करने के लिए मंगलवार शाम लोकसभा स्पीकर ने सर्वदलीय बैठक की। गतिरोध दूर करने के लिए उन्होंने सभी दलों के सांसदों से आम सहमति बनाने और लोकसभा की कार्यवाही के संचालन में सहयोग की अपील की। ऐसे में माना जा रहा है कि विपक्षी दल अपनी मांगों पर हंगामा करने के बजाय अब संसद में चर्चा और सरकार से सवाल करने का विकल्प चुनेंगे।
संसदीय कार्यमंत्री के साथ हुई बैठक में इस बात पर सहमति बनी
बता दें कि संसदीय कार्यमंत्री के साथ हुई बैठक में इस बात पर सहमति बनी है कि लोकसभा में भारत के राष्ट्रीय गीत 'वंदे मातरम' पर 10 घंटे की चर्चा होगी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस चर्चा की शुरुआत कर सकते हैं। इसके अलावा चुनावी प्रक्रिया में जरूरी सुधार के बिंदुओं पर भी चर्चा कराने का आश्वासन दिया है। सरकार की तरफ से मिले आश्वासनों के बाद विपक्षी दलों के रूख में बदलाव की उम्मीद की जा रही है। इससे पहले सोमवार, एक दिसंबर को शुरू हुए सत्र में नवनिर्वाचित राज्यसभा सदस्यों को शपथ भी दिलाई गई।