MI vs GT Pitch Report: आईपीएल 2025 में आज मुंबई इंडियंस बनाम गुजरात टाइटन्स के बीच मुकाबला खेला जाएगा। इस मुकाबले में दोनों टीमें शाम साढ़े 7 बजे से मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेलने उतरेंगी। चलिए इस बड़े मुकाबले से पहले जान लेते हैं कि MI vs GT मैच में मुंबई की इस पिच से गेंदबाज या फिर बल्लेबाज किसे मिलेगी सबसे ज्यादा मदद।
कैसी होगी वानखेड़े की पिच? (Wankhede Stadium Pitch Report)
अगर बात करें वानखेड़े स्टेडियम की पिच की तो यहां पर बल्लेबाजों को काफी मदद मिलती है। लाल मिट्टी और छोटी बाउंड्री की वजह से वानखेड़े में खेले जाने वाला MI Vs GT मैच हाई स्कोरिंग हो सकता है। टॉस जीतने वाली टीम पहले गेंदबाजी का फैसला कर सकती है, क्योंकि दूसरी पारी में ओस गिरने की संभावना है। बता दें कि मुंबई इंडियंस का सामना गुजरात टाइटंस से मंगलवार यानी 6 मई को होना है। मुंबई को प्लेऑफ में पहुंचने के लिए अपने बाकी तीन में से दो मैच जीतने होंगे ताकि प्लेऑफ में प्रवेश कर सके।
दोनों टीमों का फुल स्क्वाड
मुंबई इंडियंस: सूर्यकुमार यादव, रोहित शर्मा, तिलक वर्मा, बेवॉन जैकब्स, रयान रिकेल्टन, रॉबिन मिंज, कृष्णन श्रीजीत, हार्दिक पंड्या, नमन धीर, राज बावा, विग्नेश पुथुर, विल जैक्स, मिशेल सेंटनर, जसप्रीत बुमराह, अर्जुन तेंदुलकर, अश्विनी कुमार, रीस टॉपली, लिजाद विलियम्स, कर्ण शर्मा, ट्रेंट बोल्ट, दीपक चाहर, सत्यनारायण राजू, मुजीब उर रहमान
गुजरात टाइटंस: शुभमन गिल (कप्तान), जोस बटलर (विकेटकीपर), बी साई सुदर्शन, शाहरुख खान, शेरफेन रदरफोर्ड, राहुल तेवतिया, राशिद खान, कैगिसो रबाडा, रविश्रीनिवासन साई किशोर, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा, ईशांत शर्मा, वाशिंगटन सुंदर, ग्लेन फिलिप्स, अनुज रावत, महिपाल लोमरोर, अरशद खान, जयंत यादव, निशांत सिंधु, कुलवंत खेजरोलिया, गेराल्ड कोएट्जी, मानव सुथार, कुमार कुशाग्र, गुरनूर बराड़ और करीम जनत