Rohit Sharma: वानखेड़े स्टेडियम में 16 मई को आयोजित कार्यक्रम में रोहित शर्मा के नाम पर बने स्टैंड का उद्घाटन किया जाएगा। बता दें की कार्यक्रम का आयोजन शाम को 4 बजे से होना तय किया गया है। जिसमें मुंबई क्रिकेट संघ अधिकारी व रोहित के स्वजन उपस्थित रहेंगे। हाल ही में रोहित ने टेस्ट क्रिकेट से संन्यास की घोषणा की थी। रोहित पहले ही टी-20 से संन्यास ले चुके हैं और अब वह केवल भारत के लिए वनडे प्रारूप में खेलते हुए दिखेंगे।
विशेष सम्मान से नवाजे जाएंगे रोहित शर्मा
एमसीए द्वारा यह सम्मान रोहित शर्मा के अभूतपूर्व योगदान और क्रिकेट में उनके शानदार करियर को मान्यता देने के लिए दिया जा रहा है।वानखेड़े स्टेडियम, जहां रोहित ने कई यादगार पारियां खेली हैं, उसी स्टेडियम में अब एक स्टैंड रोहित शर्मा स्टैंड के नाम से भी जाना जाएगा। वानखेड़े स्टेडियम पहले ही सचिन तेंदुलकर, सुनील गावस्कर सहित कई दिग्गज क्रिकेटरों के नाम पर स्टैंड हैं और रोहित का नाम भी उस सूची में शामिल हो जाएगा।
वानखेड़े से जुड़ी है रोहित की यादें
वानखेड़े में अपने नाम के स्टैंड बनाए जाने को लेकर रोहित ने पुराने दिनों को याद करते हुए कहा था कि जब कोई क्रिकेट खेलना शुरू करता है तो कोई इस तरह की चीजों का सपना नहीं देखता है। मुझे अभी भी वे दिन याद हैं जब मैं मुंबई रणजी ट्रॉफी टीम का अभ्यास देखने के लिए वानखेड़े स्टेडियम के बाहर खड़ा रहता था। मैं 2004 या शायद 2003 की बात कर रहा हूं। हम आजाद मैदान में अपनी अंडर-14, अंडर-16 की ट्रेनिंग पूरी करते थे। मैं अपने कुछ दोस्तों के साथ रेलवे ट्रैक पार करके रणजी ट्रॉफी के कुछ क्रिकेटरों की एक झलक पाने के लिए जाता था।