बॉलीवुड अभिनेता कार्तिक आर्यन आज अपना 33वा जन्मदिन मना रहे हैं। अभिनेता ने अपने जन्मदिन के मौके पर सोशल मीडिया एक फोटो भी शेयर की है। जिसमें वह अपने पालतू कुत्ते के साथ जन्मदिन सेलिब्रेट करते नजर आ रहे हैं। कार्तिक अपने साथ केक लेकर बैठे हुए हैं तो वहीं उनका पालतू कुत्ता केक को बड़ी आस से देख रहा है।
दूसरी ओर बॉलीवुड के मशहूर फिल्म निर्देशक और अभिनेता करण जौहर ने भी कार्तिक आर्यन को उनके जन्मदिन के मौके पर सोशल मीडिया पर बधाई दी। करण जौहर ने कार्तिक को बधाई देने के अलावा अभिनेता के साथ नई फिल्म बनाने की घोषणा भी की। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर दी गई जानकारी में करण ने बताया कि यह फिल्म 15 अगस्त 2025 को सिनेमा घरों में लगेगी। वहीं इस फिल्म का निर्देशन संदीप मोदी करेंगे। अभी इस फिल्म के नाम की घोषणा करण जौहर द्वारा नहीं की गई है।