कंगना रनौत की आने वाली फिल्म पंगा से कंगना का फर्स्ट लुक सामने आ गया है। फिल्म पंगा में कंगना के लुक को उनकी बहन रंगोली चंदेल ने शेयर किया है। फोटो शेयर करते हुए रंगोली ने लिखा, कंगना कहती हैं कि जब वह नई थी तब एक एक्ट्रेस को मां के रोल के लिए अप्रोच करना एक अपमान था, इससे वह बहुत ज्यादा आहत होती थी लेकिन अब मणिकर्णिका में मां का किरदार निभाने के बाद वह दोबारा से मां के रोल के लिए तैयार है।
आपको बता दें कि पंगा में वो कबड्डी प्लेयर के रोल में हैं। इस फिल्म का निर्देशन अश्विनी अय्यर तिवारी कर रही हैं। फिल्म में कंगना रनौत के साथ ऋचा चड्ढा, नीना गुप्ता, पंकज त्रिपाठी और जस्सी गिल जैसे बेहतरीन कलाकार नजर आने वाले हैं।
अश्विनी इससे पहले बरेली की बर्फी और निल बटे सन्नाटा जैसी फिल्में बना चुकी हैं और अब वो इस फिल्म को लेकर आ रही है। निखिल मेहरोत्रा और अश्विनी अय्यर तिवारी ने फिल्म का स्क्रीनप्ले और डायलॉग लिखें हैं।फिल्म को फॉक्स स्टार स्टूडियो प्रोड्यूस कर रहा है।