RCB vs PBKS: IPL का फाइनल मुकाबला आज पंजाब किंग्स बनाम रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु खेला जाना है। जिसपर फैंस की निगाहें टिकीं है। क्यूंकि दोनों ही टीमें ऐसी है। जिसके हाथ ट्रॉफी नहीं आयी। और इस साल दोनों ही टीमों का प्रदर्शन शानदार रहा है। जिसके लिहाज से ये मुकाबला दिलचस्प होने वाला है। बता दें की यह मैच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में होना है। जिसको लेकर लोग पिच की जानकारी भी जानना चाहते है।
नरेंद्र मोदी स्टेडियम की ये पिच बल्लेबाजों के लिए अनुकूल
नरेंद्र मोदी स्टेडियम की ये पिच बल्लेबाजों के लिए अनुकूल रहती है। इस मैदान पर अक्सर फैंस को हाई स्कोरिंग मैच देखने को मिलते हैं। मुंबई और पंजाब के बीच खेले गए दूसरे क्वालीफायर मैच में भी ऐसा कुछ देखने को मिला था। वहां दोनों ही टीमों ने 200 रनों का आंकड़ा पार किया था। ऐसे में फाइनल गेम भी हाई स्कोरिंग हो सकता है। इस मैदान पर टॉस की भूमिका काफी अहम रहती है। आंकड़े बताते हैं कि, आईपीएल 2025 में यहां खेले गए 8 मैचों में से 6 मैच पहले बैटिंग करने वाली टीम जीती है। अब देखना ये होगा कि फाइनल मैच में टॉस जीतने वाला कप्तान क्या फैसला करता है।
पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम ने 21 मैच जीते
इस मैदान के आईपीएल आंकड़ों की बात करें तो यहां अब तक कुल 43 मैच खेले गए हैं, जहां पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम ने 21 मैच जीते हैं तो बाद में बैटिंग करने वाली टीम को 22 मुकाबलों में जीत मिली है। वहीं टॉस जीतने वाली टीम ने अब तक 20 मैच जीते हैं, हारने वाली टीम ने 23 मैचों में बाजी मारी है। इस मैदान पर हाईएस्ट स्कोर बनाने का रिकॉर्ड पंजाब किंग्स के नाम है। उन्होंने इसी सीजन गुजरात टाइटंस के खिलाफ मैच में 5 विकेट के नुकसान पर 243 रन बनाए थे। वहीं लोएस्ट स्कोर बनाने का रिकॉर्ड गुजरात टाइटंस के नाम है, 2024 में एक मैच में दिल्ली के खिलाफ मैच में GT 89 रन पर ऑलआउट हो गई थी।