Delhi Capitals vs Rajasthan Royals: आईपीएल 2025 का 32वां मुकाबला दिल्ली कैपिटल्स और राजस्थान रॉयल्स के बीच अरुण जेटली स्टेडियम में खेला गया था। इस दौरान आईपीएल 2025 का पहला सुपर ओवर खेला गया। आपीएल में करीब 4 चार बाद सुपर ओवर खेला जा रहा है। डीसी को आखिरी ओवर में 9 रन डिफेंड करने थे और स्टार्क ने 8 रन का ओवर फेंका। उसके बाद सुपर ओवर खेला गया। फिर स्टार्क आए और उन्होंने 11 रन दिए। ऐसे में डीसी को जीत के लिए 12 रन बनाने थे। डीसी कप्तान अक्षर पटेल ने केएल राहुल और ट्रिस्टन स्टब्स को बैटिंग के लिए भेजा और उन्होंने 4 गेंदों में मैच खत्म कर दिया।
अच्छी शुरुआत के बावजूद राजस्थान से कहां हुई चूक?
दिल्ली कैपिटल्स बनाम राजस्थान रॉयल्स मुकाबले में आरआर की शुरुआत अच्छी हुई थी। 13 ओवरों के खेल तक आरआर की टीम ने केवल एक विकेट गंवाया था। आखिरी के सात ओवरों में उन्हें जीत के लिए 77 रनों की दरकार थी और उनके हाथ में नौ विकेट शेष थे। इस दौरान टीम को 11 रन प्रति ओवर बनाने थे। राजस्थान की मौजूदा टीम में ऐसे कई हीटर बल्लेबाज हैं जो पहले भी बड़े-बड़े स्कोर को चेज कर चुके हैं। ऐसे में पूरी संभावना नजर आ रही थी कि इस बार भी आरआर की टीम जीत हासिल कर लेगी। मगर ऐसा न हो सका।
स्टार्क के सामने पस्त हुई राजस्थान
राजस्थान रॉयल्स की टीम को आखिरी ओवर में जीत के लिए नौ रनों की दरकार थी। क्रीज पर ध्रुव जुरेल के साथ हेटमायर मौजूद थे। ये दोनों ही बल्लेबाज अपनी ताबड़तोड़ बल्लेबाजी के लिए मशहूर हैं, लेकिन आखिरी ओवरों में स्टार्क के यॉर्कर के सामने वह असहाय नजर आए। ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज ने 20वें ओवर में छह की छह गेंदे यॉर्कर डाली। जिन्हें खेलना विपक्षी बल्लेबाजों के लिए टेढ़ी खीर साबित हुई।