IPL 2025 CSK vs SRH Pitch Report: आईपीएल 2025 में आज का मुकाबला चेन्नई सुपर किंग्स बनाम सनराइजर्स हैदराबाद के बीच खेला जाएगा। इस मुकाबले में दोनों टीमें शाम साढ़े 7 बजे से एम ए चिदंबरम स्टेडियम में खेलने उतरेंगी। बता दें कि दोनों ही टीमों का इस सीजन प्रदर्शन बेहद खराब रहा है। चलिए इस मुकाबले से पहले जान लेते हैं कि चेन्नई की इस पिच से मैच के दौरान किस टीम को ज्यादा मदद मिलेगी।
MA Chidambaram Stadium Pitch Report in Hindi
चेपॉक के पिच को लेकर कहा जाता है कि वह गेंदबाजों के लिए मददगार रहा है। खास तौर से यहां स्पिन गेंदबाज बहुत कारगार साबित होते हैं। हालांकि, आईपीएल 2025 में चेपॉक के पिच का मिजाज कुछ अलग देखने को मिला है। खास तौर से पहली पारी में गेंदबाजी करने वाली टीम को इससे काफी मदद मिल रही है। बल्लेबाजों के लिए शॉट लगाना यहां काफी मुश्किल होता है। हालांकि दुधिया रौशनी में पिच शाम को धीरे-धीरे बदलने लगती है। शॉट खेलना आसान हो जाता है। ऐसे में यहां पर टॉस की भूमिका काफी अहम रहने वाली है। आज के मैच में टॉस जीतने वाली टीम की पहली पसंद गेंदबाजी करना हो सकता है।
दोनों टीमों का फुल स्क्वाड
चेन्नई सुपर किंग्स टीम: शेख रशीद, रचिन रवींद्र, आयुष म्हात्रे, विजय शंकर, रवींद्र जड़ेजा, शिवम दुबे, एमएस धोनी (विकेटकीपर/कप्तान), जेमी ओवरटन, नूर अहमद, खलील अहमद, मथीशा पथिराना, रविचंद्रन अश्विन, अंशुल कंबोज, कमलेश नागरकोटी, सैम कुरेन, रामकृष्ण घोष, राहुल त्रिपाठी, दीपक हुडा, श्रेयस गोपाल, डेवोन कॉनवे, मुकेश चौधरी, नाथन एलिस, डेवाल्ड ब्रेविस, आंद्रे सिद्धार्थ सी, वंश बेदी
सनराइजर्स हैदराबाद टीम: ट्रैविस हेड, अभिषेक शर्मा, ईशान किशन, नितीश कुमार रेड्डी, हेनरिक क्लासेन (विकेटकीपर), अनिकेत वर्मा, पैट कमिंस (कप्तान), हर्षल पटेल, जयदेव उनादकट, जीशान अंसारी, ईशान मलिंगा, अभिनव मनोहर, मोहम्मद शमी, राहुल चाहर, सचिन बेबी, वियान मुल्डर, कामिंडु मेंडिस, अथर्व तायदे, सिमरजीत सिंह, स्मरण रविचंद्रन