IND vs SL 3rd ODI Pitch Report: भारत बनाम श्रीलंका के बीच वनडे सीरीज का तीसरा और अंतिम मुकाबला सात अगस्त को खेला जाएगा। इस मुकाबले में दोनों टीमें दोपहर 2:30 बजे से आर. प्रेमदासा स्टेडियम कोलंबो में खेलने उतरेंगी। बता दें कि सीरीज का पहला मुकाबला बराबरी पर खत्म हुआ था। जबकि दुसरे मुकाबले में मेजबान श्रीलंका ने शानदार प्रदर्शन करते हुए भारत की मात दी थी। तो चलिए जानते है IND vs SL 3rd ODI मैच में कोलंबो की पिच से गेंदबाज या फिर बल्लेबाज किसे मिलेगी सबसे ज्यादा मदद।
R.Premadasa Stadium Pitch Report
आर प्रेमदासा स्टेडियम की पिच बैटिंग पिच है या बॉलिंग, बल्लेबाजी या गेंदबाजी यह एक संतुलित पिच है जहां पर बल्लेबाजों के साथ तेज और स्पिन दोनो तरह के गेंदबाजों को मदद मिलती है लेकिन यहां समय के साथ पिच कांटा बदलती है कभी कभी और स्पिन गेंदबाज खेल पर हावी हो जाते है।
वनडे सीरीज के लिए दोनों टीमों का फुल स्क्वाड
भारत की टीम: रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल (उपकप्तान), विराट कोहली, केएल राहुल (विकेटकीपर), ऋषभ पंत (विकेटकीपर), श्रेयस अय्यर, शिवम दुबे, कुलदीप यादव, मो. सिराज, वाशिंगटन सुंदर, अर्शदीप सिंह, रियान पराग, अक्षर पटेल, खलील अहमद, हर्षित राणा।
श्रीलंका की टीम: चैरिथ असलांका (कप्तान), पथुम निसांका, अविष्का फर्नांडो, कुसल मेंडिस, सदीरा समरविक्रमा, कामिंडु मेंडिस, जेनिथ लियानगे, निशान मदुष्का, वानिंदु हसरंगा, डुनिथ वेललागे, चमिका करुणारत्ने, महीश थीक्षाना, अकिला धनंजय , दिलशान मदुशंका, मथीशा पथिराना, असिथा फर्नांडो