IND vs ENG: एंडरसन-तेंदुलकर ट्रॉफी 2025 के तीसरे टेस्ट मैच के दूसरे दिन भारतीय टीम ने इंग्लैंड के खिलाफ शानदार प्रदर्शन किया। दिन की शुरुआत जो रूट और बेन स्टोक्स के क्रीज़ पर आने से हुई और रूट के शतक के साथ ही स्टोक्स ने 44 और जेमी स्मिथ ने 51 रनों की पारी खेली। इंग्लैंड पहली पारी में 387 रन बनाने में सफल रहा।
पहली पारी के दौरान, भारत के शीर्ष तेज़ गेंदबाज़ जसप्रीत बुमराह मेहमान टीम के लिए सबसे बेहतरीन प्रदर्शन करने वाले गेंदबाज़ रहे। बुमराह ने तुरंत प्रभाव डालते हुए मैच की पहली पारी में पाँच विकेट लिए और मेज़बान टीम को 387 रनों के स्कोर पर रोकने में अहम भूमिका निभाई।
गौरतलब है कि पाँच विकेट लेकर बुमराह ने SENA देशों में सबसे ज़्यादा पाँच विकेट लेने वाले एशियाई गेंदबाज़ों की सूची में पूर्व पाकिस्तानी तेज़ गेंदबाज़ वसीम अकरम की बराबरी कर ली। दोनों तेज़ गेंदबाज़ों के नाम 11-11 पाँच-पाँच विकेट दर्ज हैं।
राहुल-पंत से तीसरे दिन अच्छी पारियों की उम्मीद
इंग्लैंड और भारत के बीच मैच की बात करें तो, इंग्लैंड की पहली पारी 387 रनों पर समाप्त होने के बाद, भारत बल्लेबाजी करने उतरा और उसकी शुरुआत बेहद खराब रही। सलामी बल्लेबाज़ यशस्वी जायसवाल आठ गेंदों पर 13 रन बनाकर आउट हो गए।
इसके अलावा, करुण नायर ने आउट होने से पहले 40 रन जोड़े, साथ ही शुभमन गिल ने 44 गेंदों में 16 रन बनाए। दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक केएल राहुल और ऋषभ पंत क्रीज़ पर डटे रहे। राहुल ने दिन का अंत 53* रनों के स्कोर पर किया, जबकि पंत ने 19* रन बनाए। दोनों बल्लेबाज़ मैच के तीसरे दिन भी इसी लय को बरकरार रखने की उम्मीद करेंगे।
SENA देशों में सबसे ज़्यादा पाँच विकेट लेने वाले एशियाई गेंदबाज़:
जसप्रीत बुमराह: 11
वसीम अकरम: 11
मुथैया मुरलीधरन: 10
इमरान खान: 8
कपिल देव: 7