IND vs BAN 2nd Test Pitch Report: भारत बनाम बांग्लादेश के बीच दो मुकाबलों की टेस्ट सीरीज का आखिरी मुकाबला 27 अक्टूबर से खेला जाएगा। इस मुकाबले में दोनों टीमें सुबह साढ़े 9 बजे से कानपुर के ग्रीन पार्क में खेलने उतरेंगी। बता दें कि सीरीज का पहला मैच भारत ने जीता था। चलिए इन सबके बीच जानते हैं कानपुर की पिच से गेंदबाज या फिर बल्लेबाज किसे मिलेगी ज्यादा मदद?
Green Park Pitch Report
कानपुर की पिच काली मिट्टी से बनी है और यहां आमतौर पर स्पिन गेंदबाजों को मदद मिलती है। लाल मिट्टी की पिच अन्य पिच की तुलना में कम पानी सोखती है और इसी कारण जल्दी सूखने भी लगती है। यही वजह है कि कि मैच के तीन से चार सेशन के बाद पिच में बड़ी-बड़ी दरार पैदा हो जाती हैं।
दोनों टीमों का फुल स्क्वाड
भारतीय टीम: यशस्वी जयसवाल, रोहित शर्मा (कप्तान), शुबमन गिल, विराट कोहली, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), केएल राहुल, रवींद्र जड़ेजा, रविचंद्रन अश्विन, आकाश दीप, जसप्रित बुमरा, मोहम्मद सिराज, कुलदीप यादव, एक्सर पटेल, सरफराज खान , यश दयाल, ध्रुव जुरेल
बांग्लादेश टीम: शादमान इस्लाम, जाकिर हसन, नजमुल हुसैन शान्तो (कप्तान), मोमिनुल हक, मुश्फिकुर रहीम, शाकिब अल हसन, लिट्टन दास (विकेटकीपर), मेहदी हसन मिराज, हसन महमूद, तस्कीन अहमद, नाहिद राणा , तैजुल इस्लाम, जेकर अली, नईम हसन, खालिद अहमद, महमूदुल हसन जॉय