Faridabad: हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड की ओर से हरियाणा शिक्षक पात्रता परीक्षा 2024 का आयोजन आज से किया जा रहा है। इस परीक्षा के लिए जिले में कुल 41 परीक्षा केंद्र निर्धारित किए गए हैं, जिनमें 28 प्राइवेट स्कूल, 10 सरकारी स्कूल और 3 कॉलेज शामिल हैं। आज जिले के 21 केंद्रों पर 6944 अभ्यर्थी परीक्षा में शामिल होंगे। एचटीईटी परीक्षा तीन स्तरों पर होगी जिसमें लेवल 1 (पीआरटी), लेवल 2 (टीजीटी) और लेवल 3 (पीजीटी)। लेवल 3 की परीक्षा आज दोपहर 3 बजे से शाम 5:30 बजे तक आयोजित की जाएगी।
इन शिफ्टों में होगी परीक्षा
पहली शिफ्ट में लेवल 2 की परीक्षा सुबह 10 बजे से दोपहर 12:30 बजे तक होगी, जबकि दूसरी शिफ्ट में लेवल 1 की परीक्षा दोपहर 3 बजे से शाम 5:30 बजे तक होगी। लेवल 1 (पीआरटी) परीक्षा के लिए जिले में 23 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं, जहां 6944 अभ्यर्थी परीक्षा में शामिल होंगे। लेवल 2 (टीजीटी) परीक्षा के लिए सभी 41 केंद्रों पर 12349 परीक्षार्थी पंजीकृत हैं। वहीं, लेवल 3 (पीजीटी) परीक्षा में 21 परीक्षा केंद्रों पर कुल 6180 परीक्षार्थी भाग लेंगे। जिला शिक्षा अधिकारी ने बताया कि एचटीईटी की 2025 की परीक्षा में 30 व 31 जुलाई को सैकड़ों अभ्यर्थी शामिल होंगे। इसके लिए जिले में कुल 41 केंद्र बनाए गए हैं।
जिला प्रशासन फरीदाबाद ने कड़े सुरक्षा उपाय लागू किए
परीक्षा के लिए चयनित सभी स्कूलों व कॉलेजों में परीक्षा वाले दिन छुट्टी घोषित की गई है, ताकि परीक्षार्थियों को किसी प्रकार की असुविधा न हो और परीक्षा शांतिपूर्ण व व्यवस्थित ढंग से संपन्न कराई जा सके। जिला शिक्षा अधिकारी ने जानकारी दी कि परीक्षा केंद्र वाले सभी संस्थानों में सामान्य कक्षाएं स्थगित रहेंगी, क्योंकि अधिकांश स्टाफ की ड्यूटी परीक्षा संचालन में लगाई गई है। जिला प्रशासन फरीदाबाद ने कड़े सुरक्षा उपाय लागू किए हैं। इस संबंध में जिला उपायुक्त विक्रम सिंह ने भारतीय नागरिक सुरक्षा धारा 163 के अंतर्गत आदेश जारी करते हुए 30 जुलाई और 31 जुलाई को जिले के सभी परीक्षा केंद्रों के 200 मीटर के दायरे में निषेधाज्ञा लागू कर दी है।