Entertainment News: बॉलीवुड के दिग्गज एक्टर सलमान खान के मुंबई के बांद्रा स्थित घर गैलेक्सी अपार्टमेंट के बाहर 14 अप्रैल 2024 को जमकर हवाई फायरिंग हुई थी। जिसके बाद हर कोई हैरान था। मुंबई पुलिस की क्राइम ब्रांच ने इस पूरे मामले पर गंभीरता से जांच शुरू की थी। मामले में बाइक सवार आरोपियों और धमकी देने वाले गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई गैंग के खिलाफ पुलिस ने मामले दर्ज कर जड़ से तहकीकात की।
फायरिंग मामले की चार्जशीट मुंबई पुलिस की क्राइम ब्रांच ने दायर की है जिसमें सलमान खान के दिए गए बयान को भी शामिल किया गया है। अपने बयान में सलमान ने फायरिंग की घटना वाले दिन की अपनी पूरी दिनचर्या के बारे में बताया है। साथ ही कहा है कि लॉरेंस बिश्नोई उन्हें जान से मारना चाहता था। उसकी धमकी से उनका पूरा परिवार खतरे में है। जानिए अभिनेता ने पुलिस स्टेटमेंट में क्या-क्या खुलासे किए हैं।
'गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई मुझे मारना चाहता था'
मुंबई पुलिस की क्राइम ब्रांच ने सलमान खान के घर पर फायरिंग के मामले में चार्जशीट दाखिल की है। इस चार्जशीट में सलमान खान का बयान भी शामिल है। सलमान ने बताया कि फायरिंग के समय वे कहाँ थे और क्या कर रहे थे। उन्होंने अपने बयान में कहा, "मैं एक फिल्म स्टार हूं और पिछले 35 साल से फिल्म इंडस्ट्री में काम कर रहा हूं। मेरे घर गैलेक्सी अपार्टमेंट के बाहर फैंस और शुभचिंतकों की भीड़ जमा होती है। उन्हें प्यार देने के लिए मैं अक्सर अपनी घर की बालकनी में आकर हाथ वेव करता हूं।"