CSK vs LSG Highlights: चेन्नई सुपर किंग्स के लगातार हार ने फैंस को सदमे में डाल दिया था। इसके साथ सी टीम का भी मनोबल टूटता हुआ दिख रहा था। ऐसे में चेन्नई ने लखनऊ के साथ हुए मुकाबले में जीत दर्ज कर लगातार 5 हार का सिलसिला तोड़ दिया है। बता दें की महेंद्र सिंह धोनी के कप्तान बनते ही टीम शानदार लय में नजर आई। इसका नतीजा ये रहा कि लगातार 5 हार के बाद सोमवार को लखनऊ सुपर जायंट्स (एलएसजी) पर 5 विकेट से शानदार जीत दर्ज की। इस जीत के हीरो धोनी और शिवम दुबे रहे।
सीएसके की जीत में गेंद और बल्ले दोनों से रविंद्र जडेजा चमके
सीएसके की जीत में गेंद और बल्ले दोनों से रविंद्र जडेजा चमके, जिन्होंने 2 विकेट लेने के अलावा फील्डिंग में भी कमाल किया। वहीं, धोनी ने न सिर्फ मैदान पर चतुराई दिखाई, बल्कि बल्ले से टीम को संकट से निकालते हुए जिताऊ पारी खेली।इस जीत के बाद चेन्नई ने खुद को अंक तालिका में फिर से प्रतिस्पर्धी बना लिया है। वहीं लखनऊ को इस हार से बड़ा झटका लगा है, खासकर तब, जब वह प्लेऑफ की रेस में मजबूत दिख रही थी।
तूफानी कैमियो ने दर्शकों में रोमांच भर दिया
167 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी चेन्नई की शुरुआत धमाकेदार रही। शेख रसीद (27 रन) और रचिन रविंद्र (37 रन) ने पावरप्ले में तेजी से रन जुटाए। हालांकि, दोनों बल्लेबाज जल्द ही पवेलियन लौट गए। इसके बाद राहुल त्रिपाठी (9 रन) और रविंद्र जडेजा (7 रन) भी कुछ खास नहीं कर सके। विजय शंकर (9 रन) भी सस्ते में आउट हो गए। विकेटों के गिरने के बावजूद शिवम दुबे (43 रन) ने एक छोर संभाले रखा और फिर महेंद्र सिंह धोनी ने आक्रामक बल्लेबाजी कर मुकाबले का रुख पलट दिया। धोनी ने सिर्फ 11 गेंदों में 26 रन बनाए और टीम को जीत दिलाई। उनके इस तूफानी कैमियो ने दर्शकों में रोमांच भर दिया।