Champions Trophy 2025: भारत बनाम न्यूज़ीलैंड मुकाबला बहुत अहम मुकाबला होने वाला है। क्यूंकि यह चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का फाइनल मुकाबला है। जिसपर पूरे विश्व की नजर है। वहीं फाइनल को लेकर भारतीय क्रिकेट प्रेमियों में मुकाबले से जुड़ी हर जानकारी जानने की उत्सुकता है। ये मुकाबला रविवार को दुबई के इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में 2 बजे दिन से खेला जाएगा। इससे पहले भी वर्ष 2000 में भारत बनाम न्यूज़ीलैंड मुकाबला खेला गया था। जिसमे भारत को हार का सामना करना पड़ा था। पर इस साल भारत का पलड़ा भारी है। और भारतीय टीम का प्रदर्शन भी बाकी टीमों से बेहतर दिख रहा है।
इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम,दुबई में पिच की रिपोर्ट -
अगर दुबई क्रिकेट स्टेडियम को मैच के लिहाज से देखें तो यहां न्यूज़ीलैंड का पलड़ा भारी है। न्यूज़ीलैंड को इस स्टेडियम में कई बार कई मैचों में जीत हासिल हुई है। इस स्टेडियम में भारत को 10 मैच में से 9 में हार मिली है। वहीं एक मैच टाई हो गया था। ऐसे में भारत को सावधानी से खेलने की जरूरत है। जिसके बदौलत जीत का क्रम बरकरार रहे। भारतीय टीम के प्रदर्शन को देख कई खिलाड़ियों ने पहले ही जीत की भविष्यवाणी कर दी है। पर यह इतना आसान नहीं होगा।
IND Vs NZ Final: भारत की टीम
भारतीय टीम: रोहित शर्मा (कप्तान), शुबमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, अक्षर पटेल, केएल राहुल (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, रवींद्र जड़ेजा, हर्षित राणा, मोहम्मद शमी, कुलदीप यादव, ऋषभ पंत, वाशिंगटन सुंदर, वरुण चक्रवर्ती, अर्शदीप सिंह।
न्यूजीलैंड की टीम
न्यूजीलैंड टीम: मिशेल सेंटनर (कप्तान), माइकल ब्रेसवेल, मार्क चैपमैन, डेवोन कॉनवे, काइल जैमीसन, मैट हेनरी, टॉम लैथम (विकेटकीपर), डेरिल मिशेल, विल ओ'रूर्के, ग्लेन फिलिप्स, रचिन रवींद्र, नाथन स्मिथ, केन विलियमसन, विल यंग, जैकब डफी।