Bollywood News : मोस्ट अवेटेड फिल्म जटाधरा की फर्स्ट लुक जारी कर दी गयी है। फिल्म का फर्स्ट लुक जी स्टूडियो के इंस्टाग्राम पेज से जारी किया गया पोस्टर के साथ कैप्शन में लिखा गया, "इस महिला दिवस पर जटाधारा में शक्ति और सामर्थ्य का प्रकाश स्तंभ उभर रहा है। आपका स्वागत है सोनाक्षी सिन्हा। बता दें की फिल्म का निर्देशन वेकंट कल्याण ने किया है। और फिल्म में लीड रोल में अभिनेता सुधीर बाबू है। जिसको लेकर फिल्म और भी चर्चा में बनी हुई है। वहीं इस फिल्म में अभिनेत्री शिल्पा शिरोडकर भी शामिल है। शिल्पा शिरोडकर की भूमिका अहम बताई जा रही है।
सोनाक्षी सिन्हा कर रही हैं वापसी
लम्बे समय से सोनाक्षी बड़े परदे पर नहीं दिख रही थी। ऐसे में अचानक से इस फिल्म के पोस्टर ने उनके फैंस को सरप्राइज दे दिया है। सोनाक्षी के फैंस फिल्म को लेकर बहुत उत्साहित है। फिल्म के पोस्टर में सोनाक्षी का लुक बेहद डरावना और सस्पेन्सिव है। और जबतक फिल्म सिनेमा हॉल तक नहीं आ जाती यह राज बना रहेगा की सोनाक्षी इस फिल्म में क्या खास करने वाली है। पोस्टर में सोनाक्षी बिखरे बालों में गहनों से लदी हुई हैं। सोनाक्षी की आखें बेहद डरावनी दिख रही है।
शिल्पा शिरोडकर और सुधीर बाबू भी मचाएंगे धमाल
इस फिल्म में सुधीर बाबू और सोनाक्षी सिन्हा के अलावा शिल्पा शिरोडकर भी अहम भूमिका में है। अगर फिल्म की कहानी की बात करें तो पदमनाभास्वामी मंदिर के इर्द -गिर्द घूमती हुई नजर आएगी। बहरहाल अब भी यह सवाल ही है की फ्लिम की कहानी क्या है। फिल्म के पोस्टर को महिला दिवस को देखते हुए आज जारी किया गया है।