Bada Mangal 2025: ज्येष्ठ मास में आने वाले मंगलवार को बड़ा मंगल कहा जाता है। आज के दिन पहला बड़ा मंगल है। इस दिन हनुमान जी की पूजा करना बेहद शुभ फलदायक माना जाता है। साल 2025 में ज्येष्ठ माह में 5 बड़े मंगल आएंगे। इन पांचों दिनों में अगर आप हनुमान जी की पूजा के साथ ही कुछ विशेष चीजों का भोग भी हनुमान जी को लगाते हैं, तो आपके जीवन की सभी विघ्न-बाधाएं दूर हो सकती हैं। बड़ा मंगल को हनुमान जी को लगाए जाने वाले भोगों के बारे में आज हम आपको अपने इस लेख में जानकारी देंगे।
बड़े मंगल पर हनुमान जी को किन चीजों का भोग लगाएं
बड़ा मंगल के दिन आपको हनुमान जी की पूजा के साथ ही उन्हें बूंदी के लड्डू का भोग भी लगाना चाहिए।
अगर आप गुड़ और चने का भोग हनुमान जी को इस दिन लगाते हैं तो अच्छी सेहत आपको प्राप्त होती है।
इस दिन अगर आप हनुमान जी को केला, हलवा और गुड़ से बने खाद्य पदार्थ हनुमान जी को अर्पित करते हैं तो बजरंगबली आपकी सभी मनोकामनाएं पूरी कर सकते हैं।
बड़ा मंगल के दिन आप हनुमान जी को लौंग और इलायची भी अर्पित कर सकते हैं, ऐसा करने से भी शुभ फलों की प्राप्ति आपको होती है।
पान का बीड़ा और लाल चोला भी हनुमान जी को अर्पित करने से शुभ फल मिलते हैं।
हनुमान जी को भोग लगाने के बाद भक्तों को हनुमान चालीसा या सुंदरकांड का पाठ भी अवश्य करना चाहिए।
बड़ा मंगल के दिन हनुमान जी की पूजा का महत्व
धार्मिक मान्यताओं के अनुसार ज्येष्ठ माह के मंगलवार के दिन ही हनुमान जी और श्रीराम की पहली मुलाकात हुई थी। इसीलिए ज्येष्ठ माह के प्रत्येक मंगलवार को बेहद खास माना जाता है और इसे बड़ा मंगल या बुढ़वा मंगल के नाम से पुकारा जाता है। इस दिन सच्चे मन से हनुमान जी की पूजा करने और राम नाम का जप करने से भक्तों की सभी पीड़ाएं दूर होती हैं। इसके साथ ही ज्ञान और धन-धान्य की प्राप्ति भी भक्तों को होती है। जो लोग आध्यात्मिक मार्ग पर हैं उन्हें भी हनुमान जी उचित फल प्रदान करते हैं।
(Disclaimer: यहां दी गई जानकारियां धार्मिक आस्था और लोक मान्यताओं पर आधारित हैं। इसका कोई भी वैज्ञानिक प्रमाण नहीं है। Janta Tv एक भी बात की सत्यता का प्रमाण नहीं देता है।)