Anushka Sharma Reaction: रोहित शर्मा के बाद विराट कोहली ने भी टेस्ट क्रिकेट को अलविदा कह दिया है। जिसके बाद देश भर से लोगों की प्रतिक्रिया आ रही है। इस बीच विराट कोहली की पत्नी अनुष्का शर्मा ने भी अपने इंस्टाग्राम पर पोस्ट साझा कर अपनी फीलिंग शेयर की हैं। जिसमे अनुष्का ने विराट कोहली के टेस्ट क्रिकेट की यादें साझा करते हुए इमोशनल हो गयीं।
अनुष्का शर्मा ने लिखा
विराट कोहली के टेस्ट क्रिकेट के विषय में अनुष्का शर्मा ने लिखा की "वे रिकॉर्ड्स और उपलब्धियों के बारे में बात करेंगे, लेकिन मैं उन आंसुओं को याद रखूंगी जो तुमने कभी नहीं दिखाए, लड़ाई जो किसी ने नहीं देखी और अटूट प्यार जो तुमने इस फॉर्मेट को दिया। मैं जानती हूं कि इसने आपसे कितना कुछ लिया है। हर टेस्ट के बाद, आप थोड़े से समझदार, थोड़े विनम्र होकर वापस आते थे और आपको इस जरिए से आपको विकसित होते देखना एक सौभाग्य की बात रही।" इसके साथ ही उन्होंने लिखा की "किसी तरह मैं सोचती थी कि तुम व्हाइट्स में अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट से रिटायर होगे, लेकिन तुमने हमेशा दिल की सुनी और मैं कहना चाहती हूं मेरे प्यार कि आपने इस गुड बाय का हर एक हिस्सा कमाया है।"
विराट कोहली का टेस्ट करियर
बता दें कि विराट कोहली ने अपने करियर में 123 टेस्ट खेले। इन मैचों की 210 पारियों में बैटिंग करते हुए उन्होंने 46.85 की औसत से 9230 रन बनाए। इस दौरान उनके बल्ले से 30 शतक और 30 अर्धशतक निकले, जिसमें उनका हाई स्कोर 254* रनों का रहा है।