बॉलीवुड एक्टर रणबीर कपूर की फिल्म एनिमल ने बॉक्स ऑफिस पर धमाकेदार शुरूआत करते हुए अपना लौहा मनवाया है। फिल्म एनिमल सिनेमाघरों में 1 दिसंबर को रिलीज हुई। इस फिल्म ने अपने पहले ही दिन में 63.8 करोड़ रूपए का कारोबार किया। वहीं दुनियाभर में फिल्म ने 116 करोड़ रूपए की कमाई की। दूसरी ओर फिल्म ने शनिवार को 66.27 करोड़ रूपए की कमाई की। निर्देशक संदीप वांगा की फिल्म ने शनिवार को सिर्फ हिंदी संस्करण में 58.37 करोड़ रूपए की शानदार कलेक्शन किया।
बता दें कि फिल्म ने रविवार के दिन 71.46 करोड़ की दमदार कमाई की। इस फिल्म में रणबीर कपूर के साथ रणबीर कपूर, अनिल कपूर, बॉबी देओल, रश्मिका मंदाना और तृप्ति डिमरी ने भी अभिनय किया है, वहीं फिल्म का निर्देशन संदीप वांगा ने किया है।
अगर आकंड़ो को सही माना जाये तो फिल्म ने सिर्फ 3 दिनों में 214.37 करोड़ रूपए का कारोबार किया है।