हरियाणा विधानसभा चुनाव 2019 से पहले पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष अशोक तंवर ने अपनी पार्टी पर ही गंभीर सवाल उठाए हैं। टिकटों को लेकर होने वाली बैठकों में उनके नदारद रहने पर बोले अशोक तंवर ने कहा कि मुझे बैठक में जाने की जरूरत नहीं, क्योंकि वहां पर कुछ लोगों को मेरे आने से दिक्कत होती है इसलिए मैं वहां नहीं जाना चाहता।
हरियाणा कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष ने कहा, मेनिफेस्टो बैठक की कोई जरूरत नहीं है। क्योंकि मेनिफेस्टो तो 18 अगस्त को ही रोहतक में जारी कर दिया गया था। कुमारी शैलजा कैसे कह सकती हैं कि मैंने उनके फ़ोन नही उठाए, मैं सबके फोन उठता हूं, जो पुराने चुनाव लड़ते आ रहे हैं, उनको टिकट नहीं मिलने चाहिए। नए को मौका दिया जाए।
बता दें कि कांग्रेस की टिकटों को लेकर और मेनिफेस्टो को लेकर लगातार बैठकें हो रही है लेकिन अशोक तंवर ने दूरी बनाई हुई है। तंवर अपनी अलग बैठकर कर रहे हैं। लेकिन प्रदेश अध्यक्ष कुमारी शैलजा द्वारा बुलाई जा रही बैठकों में नहीं जा रहे हैं।