दिल्ली में हरियाणा कांग्रेस कैम्पेन कमेटी की मीटिंग हुई। मीटिंग में कांग्रेस स्टार प्रचारकों के नामों पर चर्चा की गई। बताया गया कि जिला स्तर पर भी कैम्पेनिंग कमेटी बनाई जाएगी। कांग्रेस के स्टार प्रचारकों में सोनिया गांधी, राहुल गांधी, प्रियंका गांधी कांग्रेस शासित राज्यों के सभी मुख्यमंत्री, सचिन पायलट, नवजोत सिंह सिद्धू, आनन्द शर्मा, ज्योति आदित्यराज सिंधिया, भंवर जितेंद्र सिंह, सुनील जाखड़, महाबल मिश्रा, गुलाम नबी आजाद, राज बब्बर, नगमा सहित कई नेता शामिल किए गए हैं।
समिति के अध्यक्ष कैप्टन अजय यादव ने बताया कि मीटिंग में चुनाव प्रचार में स्टार प्रचारक का काम मेनिफेस्टो को जनता तक पहुचांना होगा। स्टार प्रचारक में बड़े नेताओं के साथ अन्य राज्य जहां कांग्रेस सरकार है, वहां के नेता होंगे। उन्होंने बताया कि वीरवार को टिकटों पर चर्चा होगी, जिसमें महत्वपूर्ण फैसला लिया जाएगा।
बता दे विधानसभा चुनाव की 27 सितम्बर 2019 को अधिसूचना जारी होगी और विधानसभा चुनाव एक चरण में 21 अक्तूबर को होंगे। वहीं नामांकन की अंतिम तिथि 04 अक्तूबर 2019 है। नामांकन की स्क्रूटनी की आखिरी तारिख 05 अक्तूबर 2019 है। उम्मीदवारी वापस लेने की अंतिम तिथि 07 अक्टूबर 2019 है। विधानसभा चुनाव के नतीजों का ऐलान 24 अक्तूबर को होगा।