जहां एक तरफ दुनियाभर में करोड़ों लोग कोविड-19 से प्रभावित हैं। वहीं, भारत भी लगातार इससे जूझ रहा है। ऐसे में देश में बीते 24 घंटों में कोरोना वायरस के 26,000 से ज्यादा नए सामने आए है। इसके साथ ही कुल कोरोना संक्रमितों की संख्या 99 लाख 32 हजार को पार कर गई हैं। वही, पिछले 24 घंटे में कोरोना के चलते 380 से अधिक लोगों की मौत हो गई है, जिसके बाद देश में इस महामारी से मरने वालों का आंकड़ा 1 लाख 44 हजार को पार कर गया है।
स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा बुधवार को जारी आंकड़ों के अनुसार, देश में बीते 24 घंटों में कोरोना के 26,382 नए मामले सामने आए है। इसके साथ ही भारत में कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 99,32,548 हो गई हैं। वही, 387 नई मौतों के साथ मरने वालों का आंकड़ा 1,44,096 हो गया है। इसके अलावा देश में फिलहाल कुल सक्रिय मामले 3,32,002 पर हैं। वहीं, पिछले 24 घंटों में 33,813 नए डिस्चार्ज के साथ कुल 94,56,449 लोग ठीक हो चुके हैं।