Gyanvapi Masjid Case: ज्ञानवापी मस्जिद मामले में वाराणसी की अदालत आज शाम अपना फैसला सुनाएगी। इस केस में 14 जुलाई को सभी पक्षों की बहस पूरी गई थी, जिसके बाद आज कोर्ट अपना फैसला सुना सकता है।
ज्ञानवापी -श्रृंगार गौरी कैंपस के वैज्ञानिक सर्वेक्षण के लिए निर्देश देने की मांग वाली हिंदू पक्ष की याचिका पर वाराणसी कोर्ट आज अपना फैसला सुनाएगी। इस मामले को लेकर हिंदू पक्ष द्वारा इसी साल 5 मई को पांच महिलाओं द्वारा याचिका दायर की गई थी। गौरतलब है इन महिलाओं ने एक अन्य याचिका में मंदिर परिसर के अंदर 'श्रृंगार गौरी स्थल' पर प्रार्थना करने की अनुमति मांगी थी। वहीं मस्जिद परिसर में एक संरचना मिली थी, जिसे हिन्दू पक्ष के लोगों ने शिवलिंग बताया तो वहीं दूसरे पक्ष ने फव्वारा होने का दावा किया।
ASI सर्वेक्षण याचिका में मई महीने में कोर्ट की बनी सहमती
मस्जिद में सील किए गए क्षेत्रों को छोड़कर बाकी हिस्सों का ASI सर्वेक्षण होगा या नहीं इस पर ही कोर्ट का आज फैसला आना है। वहीं सील किए गए क्षेत्र का मामला सुप्रीम कोर्ट में लंबित है और सुप्रीम कोर्ट ने कहा है कि जब तक उस पर फैसला नहीं सुनाया जाता है। तब तक क्षेत्र में ASI सर्वेक्षण नहीं किया जाना चाहिए। लेकिन वाराणसी कोर्ट मस्जिद में ASI सर्वेक्षण के लिए दाखिल की गई याचिका पर सुनवाई के लिए मई महीने में सहमत हुई। कोर्ट ने हिंदू पक्ष का प्रतिनिधित्व करने वाले वकील विष्णु शंकर जैन की याचिका स्वीकार कर ली थी।
विष्णु जैन की याचिका पर विचार करने के बाद अदालत ने ज्ञानवापी मस्जिद समिति को हिंदू पक्ष द्वारा दी गई दलीलों पर अपना जवाब दाखिल करने को कहा था। कोर्ट ने दोनों पक्षों को सुनने के बाद 14 जुलाई को कार्बन डेटिंग पर फैसला सुरक्षित रख लिया था। अब इसी याचिका पर जिला अदलात में बहस पूरी हो चुकी है और आज शाम 3 बजे के करीब जज अपना फैसला सुना सकते हैं।