देश के नए चीफ जस्टिस के तौर पर डी वाई चंद्रचूड़ (DY Chandrachud) का नाम तय हो गया है। साथ ही वर्तमान सीजेआई यू. यू. ललित (U.U. Lalit) का कार्यकाल 8 नवंबर खत्म हो जाएगा। बता दें कि उनके कार्यकाल में मात्र 6 दिन ही बचे हैं और कई मामलों के फैसले आने अभी बाकी हैं। इन सबके बीच आज छुट्टी के दिन भी सीजेआई यूयू ललित सुनवाई करने वाले हैं।
सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) के कार्यक्रम के अनुसार CJI यू यू ललित आज आम्रपाली फ्लैट बायर्स केस में अहम सुनवाई करने वाले हैं। इस मुद्दे पर रिटायरमेंट के पहले ही फैसला होना लगभग तय है। आपको बता दें कि सीजेआई इस केस में चार सालों से पीड़ितों को न्याय दिलाने का प्रयास कर रहे हैं।
जल्द खत्म होगा दस साल का इंतजार
आम्रपाली के हजारों होमबायर्स को CJI यूयू ललित संकट से निकालने की कोशिशें कर चुके हैं। आपको बता दें कि हाल ही में सीजेआई ने कहा कि वह अपने द्वारा सुने गए कुछ लंबित मामलों में फैसला देंगे।आम्रपाली हाउसिंग प्रोजेक्ट्स के अधूरे काम में से अभी सिर्फ एक तिहाई ही पूरे हुए है। इसकी खास बात यह है कि ये काम सुप्रीम कोर्ट की निगरानी में हुआ है। NBCC के अनुसार वह इस महीने के अंत तक 11,858 फ्लैट का निर्माण पूरा कर देगी। इसके साथ ही वह इन्हें होमबायर्स को भी सौंप देगी। आपको बता दें कि आम्रपाली के करीब 38,000 होमबायर्स पिछले दस सालों से अपने घर की चाभी मिलने का इंतजार कर रहे हैं।