ठंड़ से पूरे उत्तर भारत का बुरा हाल है। कड़ाके की सर्दी के साथ घने कोहरे की चादर ने उत्तर भारत के कुछ राज्यों को अपनी जद में लिया हुआ है। वहीं उत्तर प्रदेश मे कोहरे से छाई हुई घनी धुंध के कारण लोगों को कई प्रकार की समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। सड़क पर वाहनों की गति एकदम मंद पड़ गयी है। इसके साथ ही प्रदेश में कई जगह सड़क दुर्घटना भी देखने को मिली है।
गुरूवार की सुबह लखनऊ और इसके आस-पास के इलाकों में घना कोहरा देखने को मिला। बेशक बुधवार को प्रदेशभर में कड़ी धूप देखने को मिली हो किंतु गुरूवार को पारे में हुए बदलाव और हवाओं के रूख ने लोगों का हाल-बेहाल किया हुआ है।
बुधवार को खिली धूप के बावजूद 20 किमी प्रतिघंटा की रफ्तार से चली पछुआ हवा के चलते जिले की जनता को कोई आराम नहीं मिला। बढ़ती सर्दी के असर देखते हुए जिले के कक्षा 8 तक के सभी स्कूलों को बंद करने के आदेश दे दिए गए हैं।