उत्तराखंड विधानसभा (Uttarakhand Legislative Assembly) में पहली बार 21 विधायक एक साथ शपथ लेने के लिए सदन में पहुंचे हैं। इसमें ज्यादातर युवा चेहरे शामिल हैं। शपथ ग्रहण करने बाद इन विधायकों में जनता की उम्मीदों पर खरा उतरने का जोश साफ दिखाई दिया। इस बार विधानसभा चुनाव में बड़े-बड़े दिग्गजों को मात देकर कई नए चेहरों ने जीत दर्ज की है। सोमवार को विधानसभा में आयोजित शपथ ग्रहण समारोह (Oath taking ceremony) के लिए पहली बार 21 नवनिर्वाचित विधायकों ने सदन में कदम रखा।
शपथ लेने से पहले और बाद में नए विधायकों के चेहरों पर खुशी और जनता की उम्मीदों पर खरा उतरने का खासा जोश दिखाई दिया। शपथ ग्रहण में पहले महिला विधायकों को शपथ दिलाई गई। सबसे पहले हरिद्वार (Haridwar) ग्रामीण विधानसभा सीट से पहली बार विधायक चुनीं गई अनुपमा रावत (Anupma rawat) ने शपथ ली।
इस समारोह में पहली बार विधायक चुने गए अनुपमा रावत, दुर्गेश्वर लाल, भुवन कापड़ी, सुमित हृदयेश, बृजभूषण गैरोला, शिव अरोड़ा, संजय डोभाल, सुरेश सिंह चौहान, प्रमोद नैनवाल, सुरेश गड़िया, भोपाल राम टम्टा, सविता कपूर, मयूख मेहर, त्रिलोक सिंह चीमा, रेणु बिष्ट, रवि बहादुर, उमेश शर्मा काफी उत्साहित दिखे।