उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) के निर्देश पर समय से दफ्तर न आने वाले अफसरों और कर्मचारियों पर नकेल कसने की तैयारी शुरू हो गई है। इस निर्देशों में कहा गया है कि अगर वक्त पर समय नहीं पहुंचे तो उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। लखनऊ (Lucknow) में तो आज से चेकिंग अभियान (Checking Campaign) भी शुरू हो गया है। शेष ही अन्य जिलों तक पहुंचने के आदेश मिलते ही यह अभियान भी शुरू हो जाएगा।
खबरों के अनुसार सीएम योगी आदित्यनाथ ने पिछले दिनों हुई समीक्षा बैठक में कहा था कि सभी सरकारी दफ्तरों में अफसर और कर्मचारी समय पर आएं। दफ्तर में देरी से पहुंचने के कारण जनता को भारी परेशानी झेलनी पड़ती है। उन्होंने कहा था कि अगर कोई भी अफसर या कर्मचारी वक्त पर दफ्तर नहीं पहुंचता तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए। यूपी के मुख्य सचिव दुर्गा शंकर मिश्रा ने इस संबंध में आदेश जारी कर दिया है। उधर, सीएम योगी ने अफसरों के साथ मंत्रियों को भी विभागीय प्रस्तुतियों में शामिल होने की बात कही है।
अफसरों की ओर से पहले विभागीय प्रस्तुतियां भेज दी जाती थी, जिससे कई मंत्रियों को पूरी जानकारी नहीं मिल पाती। अब मंत्री साथ मिलकर अफसरों के साथ विभागीय प्रस्तुतियों में शामिल रहेंगे तो एक-एक प्रस्ताव से सीधे जुड़े रहेंगे। इससे उनकी जवाबदेही और ज्यादा बन सकेगी।