उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के फिरोजाबाद (Firozabad) में बड़ा सड़क हादसा हुआ है। इस हादसे में पांच लोगों की दर्दनाक मौत हो गई है। जबकि एक युवक बुरी तरह से घायल है, जिसका आगरा में उपचार चल रहा है। पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर हादसे के कारणों की जांच करनी शुरू कर दी है।
जानकारी के मुताबिक, फिरोजाबाद जिले के टूंडला थाना इलाके में नेशनल हाईवे स्थित टोल टैक्स (Toll Tax) के पास मंगलवार रात करीब दो बजे कैंटर ने मैक्स जीप में टक्कर मार दी। इस हादसे में मैक्स में सवार सवार चार लोगों की मौके पर ही मौत हो गई थी, जबकि दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गए।
दोनों घायल युवकों को उपचार के लिए आगरा भेजा गया। जहां उपचार के दौरान एक और युवक ने दम तोड़ दिया। जबकि जसराना के नगला कन्ही निवासी राजकुमार का उपचार जारी है। हादसे की जानकारी मिलते ही टूंडला पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया है। हादसे के दौरान आगरा फिरोजाबाद हाईवे पर कड़ा जाम लग गया, जिसे पुलिस ने कड़ी मशक्कत करने के बाद खुलवाया।
पुलिस ने मृतकों की पहचान राहुल पुत्र सत्यराम सिंह, राम बहादुर उर्फ छोटू पुत्र बीरबल सिंह निवासी नगला कन्हैया कुरारा थाना जसराना, फिरोजाबाद, वली मोहम्मद पुत्र खुदाबक्स पोखर वाला मोहल्ला सादाबाद हाथरस बताई हैं। दो युवकों की अभी तक शिनाख़्त नहीं हो सकी है।