उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के बागपत जिले में एक युवक की हत्या से सनसनी फैल गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर अस्पताल भेज दिया है। बताया जा रहा है कि युवक की हत्या के पीछे आपसी रंजिश का कारण है।
दरअसल, राष्ट्रीय, अंतरराष्ट्रीय पहलवानों के लिए मशहूर मलकपुर गांव में रविवार को एक युवक को गोली मारकर उसे मौत के घाट उतार दिया गया। हत्यारों ने गोली मारने के बाद शव को गांव के पास रजबाहे में फेंक दिया। ऐसे में जांच के दौरान पुलिस को शव के पास से कई खोखे भी पड़े मिले हैं।
बता दें कि मलकपुर गांव में रविवार को 24 वर्षीय विशाल पुत्र शीशपाल की गोलियों से भूनकर हत्या कर दी गई। उसका शव गांव के पास से गुजर रहे रजबाहे के पास बरामद किया गया। शव देखकर ऐसा लग रहा था मानों किसी ने उसके सिर को वाहन ने कुचला दिया हो। ग्रामीणें की सूचना पर कोतवाली पुलिस व काफी संख्या में ग्रामीण घटना स्थल पर पहुंचे।
इतना ही नहीं युवक के शव के पास 315 बोर की गोली के कई खोखे भी पड़े मिले। पुलिस के अनुसार युवक के सिर और कमर में कई गोलियां मारी गई है। पुलिस ने शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है। इस पर सीओ हरीश भदौरिया ने बताया कि हत्या के पीछे गांव की ही पुरानी रंजिश बताई जा रही है।
पुलिस द्वारा शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। उधर, विशाल के परिजन भी पोस्टमार्टम हाउस पर पहुंच चुके है। इस पर कोतवाल मगनवीर सिंह गिल ने बताया कि अभी तहरीर नहीं आई है। तहरीर आने के बाद ही हत्या के कारण का पता चल सकेगा।