हरियाणा (Haryana) के सोनीपत (Sonipat) जिले से एक दुखद मामला सामने आया है, जहां एक 9 साल की बच्ची की स्कूल बस के नीचे आने से मौत हो गई। मृतक बच्ची महानगर (Mohan Nagar) के सरकारी स्कूल में पढ़ती थी। बच्ची का नाम निशा बताया जा रहा है। दूसरी कक्षा में पढ़ने वाली निशा की नवीन पब्लिक स्कूल कालूपुर चुंगी की बस के नीचे आने से मौत हो गई। यह हादसा उस समय हुआ जब निशा सड़क पार कर रही थी।
स्थानीय लोगों ने तुरंत हादसे की सूचना पुलिस को दी। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची ने बच्ची के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सिविल अस्पताल (Civil Hospital) भिजवा दिया। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुट चुकी है।