भारत में कोरोना वायरस का प्रकोप काफी तेज गति से बढ़ रहा है. देश में लागू लॉकडाउन का तीसरा चरण खत्म होने को है इसके बावूजद इस वायरस पर काबू नहीं पाया गया है। ऐसे में भारत में कोरोना वायरस का आंकड़ा 81 हजार को पार कर गया है। जानकारी के लिए आपको बता दें कि देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस के 3967 नए मामले सामने आए हैं और कोविड-19 से 100 लोगों की मौत हुई है।
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा शुक्रवार को जारी आंकड़ों के मुताबिक भारत में कोरोना वायरस के मामले बढ़कर 81970 हो गए हैं और कोविड-19 से अब तक 2649 लोगों की मौत हो चुकी है। वही, कोरोना के कुल 81970 केसों में 51401 एक्टिव केस हैं, इसके अलावा 27920 लोगों को अस्पताल से छुट्टी मिल चुकी है या फिर वह ठीक हो चुके हैं।