Online Gaming Rules: ऑनलाइन गेम को लेकर सरकार सख्ती बरतने को तैयार है। केंद्र सरकार 3 तरह के गेम पर बैन लगाने की तैयारी में जुटी है। यह वह गेम है जो यूजर्स को नुकसान पहुंचाती है या पहुंचा रही है। सरकार ने कहा है कि हम ऐसे गेम्स की परमिशन नहीं दे सकते।
केंद्रीय मंत्री राजीव चंद्रशेखर ने कहा है कि हमने पहली बार ऑनलाइन गेमिंग को लेकर एक रूपरेखा तैयार की है, उसमें हम देश में 3 तरह के खेलों की परमिशन नहीं देंगे।
खबरों के अनुसार केंद्रीय मंत्री ने कहा कि ऐसे गेम जिनमें सट्टेबाजी लगाई जाती है। यह यूजर्स के लिए हानिकारक हो सकता है और इस तरह के गेम से लत लग जाती है। इस तरह के गेम देश में प्रतिबंध किए जाएंगे। हालांकि केंद्रीय मंत्री ने गेम्स को लेकर अभी किसी प्रकार की कोई लिस्ट जारी नहीं की है।