एक्टर सुशांत सिंह राजपूत की आत्महत्या को 2 महीने बीत चुके हैं। लेकिन सुशांत केस की जांच कौन करेगा अभी तक इसी पर पेंच फंसा हुआ हैं। यही वजह हैं जो अब तक सुशांत की आत्महत्या का कारण नहीं पता चल पाया हैं। इस मामले को लेकर बुधवार को सुप्रीम कोर्ट की ओर से अहम फैसला सुनाया जाएगा कि इस केस की जांच सीबीआई करेगी या मुंबई पुलिस।
बता दें कि सुप्रीम कोर्ट आज सुबह 11 बजे रिया चक्रवर्ती की याचिका पर फैसला सुनाएगा। कुछ समय पहले रिया ने सुप्रीम कोर्ट में याचिका डाली थी बिहार में उनके खिलाफ दर्ज केस को मुंबई में ट्रांसफर किया जाए। सुशांत के पिता केके सिंह ने पटना के राजीव नगर में रिया के खिलाफ केस दर्ज कराया था। केके सिंह का आरोप है कि रिया ने सुशांत को सुसाइड के लिए उकसाया था।
सुशांत के पिता की शिकायत के बाद ईडी और सीबीआई मामले की जांच में जुटी है। ईडी और सीबीआई केस से जुड़े कई लोगों से पूछताछ कर चुकी है। सुशांत केस को लेकर देशभर के लोग, फिल्मी-टीवी सितारे सीबीआई जांच की मांग कर रहे हैं। सुशांत का परिवार और उनके करीबी लोग इस केस की निष्पक्षता के लिए सीबीआई जांच चाहते हैं।