हरियाणा के सोनीपत जिले में एक युवक की शादी समारोह से कार से वापस लौटते वक्त जलकर मौत होने का मामला सामने आया है। युवक जब अपने गांव मेहंदीपुर लौट रहा था तभी उसकी कार में अचानक से आग लग गई और वह बाहर नहीं निकल पाया, जिससे उसकी कार में ही जिंदा जलकर दर्दनाक मौत हो गई।
सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाकर मामले की जांच कर शुरू कर दी। वहीं मृतक व्यक्ति की पहचान राकेश कुमार उर्फ फुलवार गांव मेहंदीपुर के रूप में हुई जो डेयरी चलाने का कार्य करता था।
पुलिस ने मौके पर एफएसएल टीम को बुलाया और अधजले शव को कब्जे में लेकर सिविल हॉस्पिटल में पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। परिजनों ने बताया कि वह शनिवार शाम को 5 बजे के बाद मुरथल शादी में गया था लेकिन घर नहीं लौट पाया, घटना का उन्हें रविवार सुबह पता चला कि वह कार में जलकर मर चुका है। वहीं दूसरी तरफ राई थाना पुलिस ने बताया कि घटना की जांच शुरू कर दी है। शव की पहचान कराने के लिए डीएनए टेस्ट भी कराया जाएगा।