आए दिन लोगों की लापरवाही सड़क दुर्घटना की वजह बनती है। और कई बार ऐसे लापरवाही वाले सड़क दुर्घटना वाले वीडियो भी तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल होते है। इसी तरह का एक और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वीडियो में एक शख्स अचानक दौड़कर बीच सड़क पर पहुंचे बच्चे को ट्रक के नीचे आने से बचाता हुआ नजर आ रहा है। वीडियो में दिख रहा है कि ट्रक और बच्चे के बीच की दूरी बिल्कुल एक हाथ के बराबर हो और बस पल भर में ट्रक उसे टक्कर मार देगा। लेकिन शख्स दौड़कर तेजी से बच्चे को अपनी तरफ खींच कर उसकी जान बचा लेता है।
यह चौंकाने वाला क्लिप Reddit यूजर HumansBeingBros ने शेयर किया है। आप देख सकते हैं कि कैसे एक शख्स अपनी सूझबूझ और तेजी से एक बच्चे की जान बचा लेता है। यह वीडियो सोशल मीडिया के अलग-अलग प्लेटफॉर्म्स पर शेयर किया जा रहा है। जिसे देखकर लोगों के रोंगटे खड़े हो गए हैं!