Uttarakhand News: ऋषिकेश-बद्रीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग-58 चमोली जिले के पुरुसाडी के बीच क्षतिग्रस्त हो गया है। जिला प्रशासन से मिली जानकारी के अनुसार पुरुसाडी में करीब 250 मीटर का हिस्सा धंस रहा है। पुलिस ने एहतियातन यातायात रोक दिया है। जानकारी के मुताबिक ऋषिकेश –गंगोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग बगड़धार, प्लास्डा भद्रकाली, ओणी के पास मलबा आने से अवरुद्ध हो गया है। वहीं सभी जगहों पर यातायात बहाल करने के लिए मशीन कार्यरत है।
हाल ही में मिले अपडेट के अनुसार NH 94 हिंडोलाखाल बगड़धार के पास मार्ग बंद है। NH 58 देवप्रयाग महादेव चट्टी के पास मार्ग खुल चुका है।टिहरी चंबा मार्ग को सुरक्षा की दृष्टि से बंद किया गया है। चंबा-टिहरी आने व जाने हेतु पुरानी टिहरी मार्ग का प्रयोग करें।
कई जिलों में बारिश का रेड अलर्ट जारी
जहां एक तरफ प्रदेश सरकार बारिश और भूस्खलन से हुए नुकसान की भरपाई में जुटी हुई है। वहीं मौसम विभाग ने एक बार फिर मंगलवार से अगले तीन दिन तक भारी बारिश की आशंका जताई है। मौसम विभाग ने 22 अगस्त को देहरादून, पौड़ी, नैनीताल, टिहरी और बागेश्वर जिले में भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया। वहीं, हरिद्वार, उत्तरकाशी, चमोली, ऊधमसिंह नगर और पिथौरागढ़ जिले के लिए बारिश का येलो अलर्ट जारी किया गया है।